पान मसाला, सिगरेट, गुटखा, जर्दा और चबाने वाले तंबाकू जैसे उत्पादों पर 40% स्पेशल GST लगेगा. लेकिन बीड़ी पर टैक्स घटाकर 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है. बीड़ी के पत्ते पर भी टैक्स घटाया है. बीड़ी को सस्ता करके सरकार ग्रामीण और जनजातीय लोगों की आजीविका को बढ़ावा देना चाहती है.