जीएसटी काउंसिल ने 4 टैक्स स्लैब को घटाकर केवल 2 स्लैब 5 और 18% कर दिया है, जो कि बड़ी राहत है. रोजमर्रा की जरूरत की कई सारी वस्तुओं का जीएसटी दर 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दी गई है. GST पर लिए गए इस फैसले से मिडिल क्लास परिवार के मासिक खर्चे पर करीब 1,250 रुपये की बचत संभव है.