सरकार ने 22 सितंबर 2025 से जीएसटी दरों में बदलाव लागू करने का निर्णय लिया है, जिससे कई वस्तुएं सस्ती होंगी. पैक्ड पनीर, पराठा, यूएचटी दूध टैक्स-फ्री हो गए हैं जबकि मिठाई, चॉकलेट, नमकीन पर महज 5 फीसदी टैक्स लगेगा. छोटी कारों और ट्रकों पर टैक्स घटाकर 18 फीसदी किया गया है जबकि बड़ी गाड़ियों पर 40 फीसदी टैक्स लागू रहेगा.