आईआईटी खड़गपुर कैंपस में आठ छात्रों समेत 20 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर के रजिस्ट्रार तमल नाथ ने बताया, ‘‘पिछले दो-तीन दिनों में संक्रमण के नये मामले सामने आये हैं क्योंकि अधिकारियों ने बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए परीक्षण और ट्रेसिंग की रणनीति अपनाई है.’’

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कैंपस में आए अधिकतर नए संक्रमितों में कोविड के हल्के लक्षण हैं 
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के खड़गपुर में स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के कैंपस (IIT Kharagpur) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 20 और मामले सामने आए हैं, जिनमें आठ छात्र शामिल हैं. एक अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि नये संक्रमितों में संस्थान के बारह संकाय सदस्य और गैर-शिक्षण कर्मचारी शामिल हैं . भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर के रजिस्ट्रार तमल नाथ ने बताया, ‘‘पिछले दो-तीन दिनों में संक्रमण के नये मामले सामने आये हैं क्योंकि अधिकारियों ने बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए परीक्षण और ट्रेसिंग की रणनीति अपनाई है.''

क्या भारत में कोविड के कम मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं? ताजा आंकड़े क्या कह रहे, देखें

उन्होंने बताया कि छात्रों और शोधकर्ताओं समेत संस्थान के 60 लोग एक से चार जनवरी के बीच कोविड-19 से संक्रमित पाए गए. अधिकारी ने बताया कि वे सभी बीमारी से उबर चुके हैं और अब वे या तो पृथक-वास में हैं अथवा सामान्य गतिविधि शुरू कर चुके हैं.

देश के शीर्ष संस्‍थानों में IIT खड़गपुर में सबसे ज्‍यादा प्‍लेसमेंट, स्‍टूडेंट को मिला 2.40 करोड़ का पैकेज

उन्होंने कहा कि अधिकतर नए संक्रमितों में कोविड के हल्के लक्षण हैं और परिसर में चिकित्सा देखभाल टीम नियमित रूप से उनकी स्थिति की निगरानी कर रही है. नाथ ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से स्वस्थ होने वालों में से किसी ने भी परिसर नहीं छोड़ा है. उन्होंने कहा कि कोविड ​​​​की स्थिति में सुधार हुआ है.

Advertisement

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,68,833 नए मामले आए सामने, 402 मरीजों की मौत

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nushrratt Bharuccha With NDTV: नुसरत भरूचा ने सुनाया 'भूत' से सामना की Haunted Story