ईरान में विरोध प्रदर्शन के दौरान इरफान सोल्तानी को ‘खुदा के खिलाफ युद्ध’ के आरोप में फांसी दी जा सकती है इरफान सोल्तानी को 8 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था और उनकी फांसी की तारीख 14 जनवरी बताई जा रही है मानवाधिकार समूहों का दावा है कि सोल्तानी को कानूनी सहायता नहीं मिली, परिवार को केस फाइल तक पहुंचने से रोका गया