कनाडा में फुटपाथ पर चल रहे लोगों को ट्रक ने कुचला, 2 की मौत 9 घायल

एक ट्रक ने फुटपाथ पर कई लोगों को टक्कर मार दी, फिर सड़क के किनारे 400 से 500 मीटर तक चलता रहा और इस दौरान रास्‍ते में आने वाले लोगों को टक्कर मारता रहा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस जांच कर रही क्‍या शख्‍स ने जानबूझकर लोगों को कुचला था?
ओटावा:

कनाडा में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. यहां एक ट्रक की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई और पैदल चल रहे नौ लोग घायल हो गए. क्यूबेक पुलिस की प्रवक्ता हेलेन सेंट पियरे ने बताया कि 38 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या उसने क्यूबेक सिटी के उत्तर में अम्की शहर में जानबूझकर लोगों को कुचला था?

पियरे ने कहा, "देखने से साफ जाहिर हो रहा है कि ये कोई सामान्‍य घटना नहीं है. हालांकि, अब क्षेत्र के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. संदिग्‍ध को गिरफ्तार कर लिया गया है." घटना अमक्वी शहर में अपराह्न तीन बजे के बाद हुई. घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि एक ट्रक ने फुटपाथ पर कई लोगों को टक्कर मार दी, फिर सड़क के किनारे 400 से 500 मीटर तक चलता रहा और इस दौरान रास्‍ते में आने वाले लोगों को टक्कर मारता रहा. अगर ये सामान्‍य घटना होती, तो ड्राइवर पहले शख्‍स से टकराने के बाद तुंरत ब्रेक लगाता, लेकिन इस घटना में ऐसा देखने को मिली. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi में भीषण गर्मी का प्रकोप | Heat Wave | Summer | NDTV India