देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,961 नए मामले सामने आए, 17 की मौत

देश में पिछले 24 घंटों में 6,135 लोग स्वस्थ हुए, फिलहाल एक्टिव केस 30,041 हैं, रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

देश में शनिवार को सुबह आठ बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 2961 मामले सामने आए. 17 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,659 हो गई. कोविड-19 संक्रमण के कारण केरल में नौ लोगों की मौत हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. 

देश में फिलहाल एक्टिव केस 30,041 हैं. पिछले 24 घंटों में 6,135 लोग स्वस्थ हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में शुक्रवार को सक्रिय मामले 33,232 से घटकर 30,041 रह गए. नए मामलों के साथ देश में अब तक कोविड से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या  4.49 करोड़ (4,49,67,250) हो चुकी है. कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,44,05,550 हो चुकी है. फिलहाल सक्रिय मामले कुल संक्रमण के मामलों के 0.07 प्रतिशत हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर 98.75 प्रतिशत दर्ज की गई है, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई है. देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.12 प्रतिशत और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 2.63 प्रतिशत है.

मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड वैक्सीन की 220.66 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं. अब तक टीके की 95.21 करोड़ दूसरी डोज और 22.87 करोड़ एहतियाती डोज दी जा चुकी हैं. पिछले 24 घंटों में 1,198 डोज लगाई गई हैं. देश में अब तक कुल 92.75 करोड़ कोविड टेस्ट किए गए. पिछले 24 घंटों में 1,39,814 टेस्ट किए गए.

Featured Video Of The Day
Mumbai Bridge News: मुंबई का पहला Land Based Cable Stayed Bridge तैयार, जल्द जनता कर सकेगी इस्तेमाल
Topics mentioned in this article