अयोध्या दीपोत्सव में 15 लाख दीए का बना रिकॉर्ड, देखें तस्वीर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को राम नगरी अयोध्या में भव्य 'दीपोत्सव' कार्यक्रम में सरयू के तट पर लाखों दीयों की मनोरम छटा के साक्षी बने और भगवान राम के शासन के मूल्यों को अपनी सरकार के 'सबका साथ, सबका विकास' के लक्ष्य का आधार बताया.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को राम नगरी अयोध्या में भव्य 'दीपोत्सव' कार्यक्रम में सरयू के तट पर लाखों दीयों की मनोरम छटा के साक्षी बने और भगवान राम के शासन के मूल्यों को अपनी सरकार के 'सबका साथ, सबका विकास' के लक्ष्य का आधार बताया. गौरतलब है कि अयोध्या दीपोत्सव को लेकर हर साल की तरह इस साल भी जबरदस्त तैयारी देखने को मिली. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और राम कथा में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति के बीच 14 साल के वनवास के बाद एक 'पुष्पाक विमान' द्वारा भगवान राम, सीता और लक्ष्मण की अयोध्या वापसी का दिव्य दृश्य को राम कथा पार्क में फिल्माया गया.

दीपोत्सव के पूर्व आयोजित एक कार्यक्रम में भगवान राम, सीता और लक्ष्मण की घर वापसी का मंचन किया गया.  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उनका भव्य स्वागत किया.


भगवान राम के स्वागत के लिए पुष्पक विमान से पुष्पवर्षा भी की गई. इस दिव्य तस्वीर को देख पूरा अयोध्या शहर उत्साह से उमड़ पड़ा.  कार्यक्रम स्थल पर मौजूद सभी लोग अभिभूत थे. 

इससे पहले आज, 'दीपोत्सव' समारोह के छठे संस्करण में पवित्र शहर में रामायण के एपिसोड पर आधारित सोलह शानदार झांकियां शामिल थीं.

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने अयोध्या में उदय चौराहा से राम कथा पार्क तक निकाली गई थीम वाली झांकी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Advertisement

इस अवसर पर बोलते हुए, पर्यटन और संस्कृति मंत्री ने कहा कि आज 'राम नगरी' में एक भव्य नोट पर दीपोत्सव समारोह के लिए मंच तैयार किया गया है, दीपोत्सव मनाने के लिए जलाए जाने वाले दीयों (मिट्टी के दीपक) की संख्या को जोड़ने से एक नया विश्व रिकॉर्ड सेट होगा. इस दीपोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान राम का प्रतीकात्मक राज्याभिषेक करेंगे.

Advertisement

 उन्होंने कहा, "दीपोत्सव समारोह अयोध्या के आगंतुकों की याद दिलाएगा, क्योंकि यह त्रेतायुग में था जब भगवान राम लंका पर विजय प्राप्त करके अयोध्या लौटे थे और कैसे अयोध्या के लोगों ने उनका स्वागत किया था.

जयवीर सिंह ने आगे कहा कि यह आयोजन दुनिया को भारत की समृद्ध सनातन संस्कृति और परंपराओं और प्रत्येक भारतीय के लिए भगवान राम के महत्व से परिचित कराएगा. 

पर्यटन और संस्कृति मंत्री ने कहा कि झांकी पर्यटन विभाग और सूचना विभाग द्वारा डिजाइन की गई है. यह अपराधियों और भूमाफियाओं के खिलाफ योगी सरकार के अभियान की झलक पेश करने के अलावा बालकांड, अयोध्याकांड, किष्किंधाकांड, अरण्यकांड और लंका कांड एपिसोड को दोहराएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें -

PM मोदी ने अयोध्‍या में की रामलला की आरती, कहा- राम कर्तव्‍य के सजीव स्‍वरूप

Topics mentioned in this article