चीन में कहर बरपा रहे कोविड वेरिएंट BF.7 को लेकर चिंता के बीच दिल्ली में पिछले 24 घंटे मे कोरोना के 10 नए मामले दर्ज किए गए है जबकि एक व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट इस समय 0.41% है. गौरतलब है कि बुधवार को कोरोना के 5 नए मामले रिपोर्ट हुए थे और पॉजिटिविटी रेट 0.19% था.कल भी कोरोना संक्रमण के कारण एक व्यक्ति को जान गंवानी पड़ी थी.
देश की बात करें तो भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 185 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,76,515 पर पहुंच गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,402 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह 8 बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में संक्रमण से एक और मरीज की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,30,681 हो गई है. कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,402 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में छह मामलों की कमी दर्ज की गई है.
आंकड़ों के मुताबिक, भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 4,41,42,432 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.03 खुराक दी जा चुकी हैं.
ये भी पढ़ें-