विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2019

गोवा के पूर्व सीएम बोले, यहां की लड़कियां ‘कोमल’ हैं, जबकि बाहरी महिलाएं ‘तेज’ हैं

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा राकांपा विधायक चर्चिल अलेमाओ ने बृहस्पतिवार को कहा कि गोवा की महिलाएं ‘शालीन और कोमल’ हैं जबकि राज्य के बाहर की महिलाएं ‘तेज’ हैं और कराटे जानती हैं.

गोवा के पूर्व सीएम बोले, यहां की लड़कियां ‘कोमल’ हैं, जबकि बाहरी महिलाएं ‘तेज’ हैं
गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा राकांपा विधायक चर्चिल अलेमाओ (फाइल फोटो)
पणजी:

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा राकांपा विधायक चर्चिल अलेमाओ ने बृहस्पतिवार को कहा कि गोवा की महिलाएं ‘शालीन और कोमल' हैं जबकि राज्य के बाहर की महिलाएं ‘तेज' हैं और कराटे जानती हैं. उन्होंने महिला कर्मचारियों को रात की पालियों में काम करने की अनुमति देने वाले प्रस्तावित विधेयक का विरोध करते हुए यह टिप्पणी की. उन्होंने महिला कर्मचारियों को रात की पालियों में काम करने की अनुमति देने के लिए फैक्ट्रीज एंड बॉयलर्स कानून में संशोधन करने वाले विधेयक पर चर्चा के दौरान विधानसभा में यह कहा. 

शादी से पहले एचआईवी टेस्ट अनिवार्य कर सकती है गोवा सरकार

एक विधायक ने कहा कि गोवा की महिलाएं कैसिनो में काम करती हैं तो इसपर अलेमाओ ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यहां मौजूद हर कोई कैसिनो गया है. जो महिलाएं वहां काम करती हैं वे बाहरी हैं...वे गोवा की नहीं हैं.' उन्होंने कहा, ‘वे कराटे जानती हैं और वे बहुत तेज हैं.' उन्होंने कहा, ‘गोवा की महिलाएं इन्हें पसंद नहीं करती...वे बेहद कोमल हैं...वे शालीन और नाजुक हैं. हमारी महिलाएं बाहरी महिलाओं की तरह नहीं हैं.' उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर महिला प्रतिनिधियों के साथ चर्चा होनी चाहिए. बाद में यह विधेयक सदन में पारित कर दिया गया. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com