अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन आज से भारत की दो दिवसीय यात्रा पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वाशिंगटन यात्रा से पहले, अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन आज से भारत का दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान वह द्विपक्षीय रणनीतिक संबंध को और विस्तारित करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन (फाइल फोटो)

अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन दो दिन दौरे पर आज सिंगापुर से दिल्ली आ रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिकी दौरे से पहले अमेरिकी रक्षा मंत्री का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ वह आपसी रक्षा सहयोग के साथ रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने पर भी चर्चा करेंगे. जानकारी के मुताबिक दोनों रक्षा मंत्रियों के बीच चीन के साथ जारी सीमा विवाद, हिंद और प्रशांत महासागर में चीन का आक्रमक रवैया के साथ साथ आतंकवाद से निपटने के उपायों पर बातचीत होगी.

इसी के साथ जानकर यह भी बता रहे है कि अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक के भारत मे जेट इंजन कारखाना खोलने पर भी रजामंदी बन सकती है क्योंकि तेजस में इसी कंपनी का इंजन इस्तेमाल होता है. इस बात पर अंतिम मुहर प्रधानमंत्री के अमेरिकी दौरे पर लग सकती है. अमेरिकी रक्षा सचिव ऑस्टिन की यह दूसरी भारत यात्रा है इससे पहले वह मार्च 2021 में भारत आ चुके हैं. ऑस्टिन की यात्रा की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन कई नयी रक्षा सहयोग परियोजनाओं पर चर्चा करने वाले हैं.

करीब दो हफ्ते बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ होने वाली मोदी की वार्ता के बाद इन परियोजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. जनरल इलेक्ट्रिक का प्रस्ताव लड़ाकू विमानों के इंजन के लिए भारत के साथ प्रौद्योगिकी साझा करना और अमेरिकी रक्षा उपकरण कंपनी जनरल एटोमिक्स एयरोनॉटिकिल सिस्टम इंक से तीन अरब अमेरिकी डॉलर की लागत से 30 एमक्यू-9बी सशस्त्र ड्रोन खरीदने की भारत की योजना पर सोमवार को सिंह-ऑस्टिन के बीच चर्चा होने की संभावना है.

भारत अपने लड़ाकू विमानों के लिए प्रौद्योगिकी हस्तांतरण ‘फ्रेमवर्क' के तहत भारत में लड़ाकू विमानों के इंजन के विनिर्माण की संभावना तलाश रहा है. वार्ता में, वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के आक्रामक व्यवहार तथा आतंकवाद के खतरे से निपटने के तरीकों पर चर्चा होने की भी संभावना है.  अमेरिकी रक्षा मंत्रालय, पेंटागन ने इस हफ्ते एक बयान में कहा कि ऑस्टिन अमेरिका-भारत ‘बड़ी रक्षा साझेदारी' को और प्रगाढ़ करेंगे क्योंकि दोनों देशों के बीच संबंधों का एक नया अध्याय शुरू हुआ है.

ये भी पढ़ें : भारतीय मूल के अजय बंगा ने World Bank के प्रेसीडेंट का पद संभाला, 5 साल का होगा कार्यकाल

ये भी पढ़ें : Video: अमेरिकी वायु सेना अकादमी के स्नातक समारोह में गिरे राष्ट्रपति जो बाइडेन

Featured Video Of The Day
Muzaffarnagar Shiv Mandir: 54 साल से बंद शिव मंदिर का शुद्धीकरण, मुस्लिम समुदाय ने बरसाए फूल