
WWE के सुपरस्टार जॉन सीना
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
WWE के रेस्लर हैं जॉन सीना
पहले भी कर चुके हैं फिल्मों में काम
रॉक और अंडरटेकर को हरा चुके हैं
जॉन सीना न सिर्फ अमेरिका बल्कि दुनिया भर में जाना पहचाना नाम हैं, और उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग रही है. जॉन सीना ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर दो फोटो पोस्ट की हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे 'वॉचमैन' सीरीज में नजर आ सकते हैं. उन्होंने पहली तस्वीर में 'वॉचमैन' के लोगो को पोस्ट किया है. इस पर खून के छींटे हैं.
बनना चाहती थी एंजेलिना जोली, देखिए 50 सर्जरी कराकर कैसी दिखने लगी ये लड़की
Jurassic World Fallen Kingdom: बेकाबू हो गए हैं डाइनोसॉर, भगा-भगाकर मार रहे हैं लोगों को
दूसरी इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने 'वॉचमैन' के फेवरिट कैरेक्टर डॉ. मैनहेटन की तस्वीर पोस्ट की है. तो क्या जॉन सीना मैनहेटन का किरदार निभा रहे हैं. ये अब भी एक सस्पेंस है क्योंकि जॉन सीना ने इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया है. हाल ही में वे 'डैडीज होम' में नजर आए थे और एनिमेटेड फिल्म 'फर्डिनेंड' में वे लीड आवाज दे रहे हैं. उनकी 'ब्लॉकर्स' और 'बम्बलबी' पर पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है. वैसे भी द रॉक के साथ उनके रेस्लिंग मैच सबसे ज्यादा देखे जाने वाले मैचों में रहे हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...