विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2015

अनुष्‍का शंकर सहित तीन भारतीय प्रतिष्ठित ग्रैमी अवाडर्स के लिए नामांकित

अनुष्‍का शंकर सहित तीन भारतीय प्रतिष्ठित ग्रैमी अवाडर्स के लिए नामांकित
अनुष्‍का शंकर (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: सितार वादक अनुष्‍का शंकर और ऐमी के निर्देशक असिफ कपाडि़या को 58 वें ग्रैमी अवार्डस  के लिए नामांकित किया गया है। इसकी घोषणा लॉस एंजिल्‍स में सात दिसंबर को की गई।

अनुष्‍का बोलीं, बेहद खुश हूं
ग्रेमी अवार्डस के लिए नामांकित होने पर खुशी जताते हुए अनुष्‍का ने फेसबुक पर लिखा, 'मैं अपने पांचवें ग्रैमी नामांकन के लिए बहुत खुशी महसूस कर रही हूं।' गौरतलब है कि 34 साल की अनुष्‍का को उनकी सोलो क्लासिकल इंडियन एल्बम 'होम' के लिए बेस्ट वर्ल्ड म्यूज़िक कैटेगरी में नामांकित किया गया है

वोकलिस्‍ट मदी दास भी नामांकित
वोकलिस्‍ट मदी दास इसके अलावा भारतीय वोकलिस्ट मदी दास को ग्रैमी 2015 में बेस्ट न्यू एज वोकलिस्ट कैटेगरी में नामांकित किया गया है। दास को उनकी एल्बम 'भक्ति विदाउट बॉर्डर्स' के लिए नामांकित किया गया है। एल्‍बम से मिलने वाली राशि को वृंदावन में बेटियों को पढ़ाने की योजनाओं में समर्पित किया गया है।  'भक्ति विदाउट बॉर्डर्स' में ईस्ट इंडियन भक्ति ट्यून्स को फोल्क , ब्लूग्रास और आइरिश और अमरीकी कंट्री म्यूज़िक के साथ ब्लेंड किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com