Avengers Endgame:'एवेंजर्स' की फ्रैंचाइजी में सुपरहीरो 'थॉर' (Thor) की भूमिका निभाने वाले मशहूर एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ (Chris Hemsworth) ने 'एवेंजर्स' (Evengers Endgame) सीरीज खत्म होने के सवाल पर अपनी राय रखी है. दुनियाभर में यह खबर फैल चुकी है कि 'एवेंजर्स एंडगेम' (Avengers Endgame) 'एवेंजर्स फ्रैंचाइजी की आखिरी फिल्म होगी, लेकिन इससे उलट सुपरहीरो 'थॉर' (Thor) यानी एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ (Chris Hemsworth) का राय अलग ही है. उन्होंने इस संबंध में कहा कि फिलहाल 'एवेंजर्स' की फ्रैंचाइजी को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं. 'थॉर' (Thor) स्टार नहीं जानते कि वह ऐसा कब करेंगे. उनका यह बयान वायरल हो रहा है.
Video: सपना चौधरी और दलेर मेहंदी के 'बावली तारेड' सॉन्ग ने मचाई धूम, अमिताभ बच्चन ने यूं की तारीफ
वैरायटी डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक 'थॉर' (Thor) यानी क्रिस हेम्सवर्थ (Chris Hemsworth) ने 'एवेंजर्स' की फ्रैंचाइजी के सवाल पर आगे कहा, "वह दिन एक दिन आएगा." उन्होंने आगे कहा, "चाहे वह अभी हो या भविष्य में, मैं नहीं जानता..किसे पता कि आने वाले समय में क्या होने वाला है. मुझे नहीं पता, इसका रीमेक हो सकता है या हो सकता है इसका सीक्वल बने या प्रीक्वल- कौन जानता है?" बता दें कि इस समय दुनियाभर में 'एवेंजर्स एंडगेम' (Avengers Endgame) का डंका बज रहा है. फिल्म दुनियाभर में जमकर कमाई कर रही है.
खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह ने किया तूफानी डांस, बार-बार देखा जा रहा Video
बता दें कि एवेंजर्स एंडगेम' (Avengers Endgame) को डायरेक्टर जोड़ी एंथनी रूसो और जो रूसो ने डायरेक्ट किया है. 'एवेंजर्स एंडगेम' (Avengers Endgame) में रॉबर्ट डाउनी जूनियर (Iron Man), क्रिस इवान्स (Captain Ameria), मार्क रूफैलो (Hulk), क्रिस हेम्सवर्थ (Thor), स्कारलेट योहानसन (Black Widow), जेरेमी रेनर (Hawk Eye), पॉल रूड (Ant Man), ब्री लार्सन (Captain America), और जोश ब्रोलिन (Thanos) लीड रोल में हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं