
Steve Jobs Death Anniversary: स्टीव जॉब्स (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
स्टीव जॉब्स की 7वीं पुण्यतिथि
डैनी बॉयल ने बनाई थी फिल्म
कुछ यूं दिखाया था सच
अनूप जलोटा की पार्टनर जसलीन ने यूं लगाई लिपस्टिक तो बजने लगा पवन सिंह का 'लॉलीपॉप लागेलू'- Video
देखें ट्रेलर-
'स्टीव जॉब्स' (Steve Jobs) नाम की फिल्म को 'स्लमडॉग मिलेनियर' से ऑस्कर अवॉर्ड पाने वाले डायरेक्ट डैनी बॉयल ने बनाया है. यह फिल्म 5 सितंबर 2015 को रिलीज हुई थी. उन्होंने स्टीव जॉब्स के जिंदगी से जुड़े तमाम सच को दिखलाया था. इस फिल्म से दुनियाभर में लोगों को स्टीव जॉब्स के लाइफ के उतार-चढ़ाव के बारे में पता चला.
देखें डॉक्यूमेंट्री-
इतना ही नहीं, एलेक्स गिबनी द्वारा निर्देशित डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'स्टीव जॉब्स: द मैन इन द मशीन' (Steve Jobs: The Man in the Machine) लोगों को खूब पसंद आई. उनकी सबसे पुरानी फिल्म साल 1999 में पायरेट्स ऑफ सिलिकॉन वैली (Pirates of Silicon Valley) बनाई गई.
Bigg Boss 12: खान सिस्टर्स के लिए काल बनीं सुरभी राणा, बोलीं- 'मां की कसम खाने वाले इडियट्स...'
बता दें, फिल्मों में यह दिखाया गया कि स्टीव हमेशा कुछ नया करने के बारे में सोचते थे. इसके साथ ही कन्जयूमर की सहूवियत का भी उन्होंने बखूबी ध्यान रखा. जॉब्स ने एप्पल की टीम के साथ प्लानिंग शुरू की. वो ऐसा फोन बनाना चाहते थे, जिसे खुद भी यूज कर सकें. 2002 से 2005 के बीच एप्पल नया और सीक्रेट डिवाइस बनाना चाहता था, जो टैबलेट और आईपैड जैसा हो. इसी आइडिया के साथ आईपैड को डेवलप किया गया, जिसकी वजह से आईफोन को शेप मिला.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं