विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2018

एंजेलिना जॉली से अलग होने के बाद ब्रैड पिट पहले से ज्यादा हैं खुश

अभिनेता ब्रैड पिट अपनी पत्नी एंजेलिना जॉली से अलगाव के बाद पहले से ज्यादा खुश और स्वस्थ हैं.

एंजेलिना जॉली से अलग होने के बाद ब्रैड पिट पहले से ज्यादा हैं खुश
ब्रैड पिट और एंजेलिना जॉली (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: अभिनेता ब्रैड पिट अपनी पत्नी एंजेलिना जॉली से अलगाव के बाद पहले से ज्यादा खुश और स्वस्थ हैं. ऑस्कर से पहले एक समारोह में ब्रैड से मिलने वाले एक सूत्र ने ईऑनलाइन डॉट कॉम को बताया कि छह बच्चों के पिता ब्रेकअप के अवसाद से बाहर निकल चुके हैं. सूत्र ने कहा कि यह अलगाव बेहद क्रूर था और उनके जीवन का सबसे अधिक दुखद समय था. सूत्र ने कहा, ब्रैड ने कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं और वह पहले से अधिक स्वस्थ और खुश हैं. उनका सामाजिक जीवन सक्रिय है और अपने पुराने मित्रों से वे ज्यादा मिल रहे हैं. वे बहुत ज्यादा डिनर पर जा रहे हैं और अलग-अलग चीजें करने का आनंद ले रहे हैं.

'टॉम्ब रेडर' की ऑस्कर विनर हॉलीवुड एक्ट्रेस बोलीं, 'मैं चाहती थी कि कोई मुझे न देखे...'

इसके अलावा 54 वर्षीय अभिनेता अपने पेशे में भी काफी व्यस्त हैं और हाल ही में उन्होंने अभिनेता लियोनाडरे डिकैप्रियो के साथ क्वैंटीन टारनटिनो की आगामी फिल्म को साइन किया है. एंजेलिना जॉली ने दो सालों की शादी और 12 सालों के रिश्ते के बाद साल 2016 में पिट के साथ तलाक के लिए मुकदमा दायर किया था.

इस जोड़ी के बीच उनके बच्चों - मैडोक्स (16), पैक्स (14), जहारा (13), शिलोह (11) और जुड़वां बच्चे विवियन और नॉक्स (9) की कस्टडी को लेकर मुकदमा चल रहा है. हालांकि उन्होंने अस्थायी समझौता कर रखा है.

(इनपुट आईएएनएस से)

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com