विज्ञापन

मां के साथ ऑस्कर अवॉर्ड्स पहुंचा ये स्टार, बोला - 10 साल का था जब पहली बार डॉल्बी थियेटर के सामने से गुजरा था

एक्टर ने मां के साथ ऑस्कर पहुंचने पर दिल छूने वाली बात कही. उन्होंने कहा, "मैं उस पल को उसके साथ शेयर करना चाहता हूं. मैं उनका हर काम करता हूं और यह हमेशा के लिए यादगार रहेगा."

मां के साथ ऑस्कर अवॉर्ड्स पहुंचा ये स्टार, बोला - 10 साल का था जब पहली बार डॉल्बी थियेटर के सामने से गुजरा था
मां के साथ पहुंचा ऑस्कर
नई दिल्ली:

बेस्ट एक्टर नॉमिनी ऑस्क अवॉर्ड में अपनी मां के साथ पहुंचे. ये हैं सेबेस्टियन स्टेन जो अपनी मां जॉर्जेटा ओरलोव्स्की को ऑस्कर 2025 में साथ लेकर आए. जैसे ही मां-बेटे की जोड़ी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं लोग इमोशनल होते और तारीफ करते नजर आए. एक शख्स ने कमेंट किया, "सेबेस्टियन स्टेन अपनी मां को ऑस्कर में लेकर आए, यह बहुत प्यारा है." 

दूसरे ने लिखा, "ओह सेबेस्टियन स्टेन की मां बहुत प्यारी हैं." स्टेन ने रेड कार्पेट पर एबीसी न्यूज से अपनी मां को कार्यक्रम में लाने के बारे में बात की. उन्होंने कहा,  "मुझे ऐसा करना ही होगा. क्योंकि...अमेरिका शिफ्ट होने से पहले हमने लॉस एंजिल्स में एक टूर बस ली थी और इस डॉल्बी थियेटर के सामने से ही गुजरे थे. मैं शायद 10 साल का था या ऐसा ही कुछ." 

उन्होंने कहा, "मैं उस पल को उसके साथ शेयर करना चाहता हूं. मैं उनका हर काम करता हूं और यह हमेशा के लिए यादगार रहेगा."

मां-बेटे की जोड़ी ने ई! न्यूज से भी बात की. फिल्म ‘द अप्रेंटिस' में अपने बेटे के काम की तारीफ करते हुए ओरलोव्स्की ने कहा, “वह बहुत मेहनत करता है और वह बेस्ट का हकदार है. मैं इससे ज्यादा गर्व महसूस नहीं कर सकती. वह बेहद प्यारा है.”

स्टेन को ‘द अप्रेंटिस' में युवा राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रम्प का किरदार निभाने के लिए बेस्ट एक्टर का नॉमिनेशन मिला है.

‘ए डिफरेंट मैन' के लिए मोशन पिक्चर म्यूजिकल या कॉमेडी में बेस्ट एक्टर के लिए अपना पहला गोल्डन ग्लोब जीतने पर स्टेन ने अपनी स्पीच में अपने माता-पिता को धन्यवाद दिया.

“यह मेरी मां के लिए है जिन्होंने बेहतर जिंदगी की तलाश में रोमानिया छोड़ दिया, मुझे सब कुछ दिया और मेरे सौतेले पिता टोनी के लिए, जिन्होंने एक अकेली मां और एक बड़े बच्चे को संभाला. एक रियल मैन होने के लिए धन्यवाद.” स्टेन ने अपनी स्पीच के दौरान कहा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: