विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2018

Rampage का हिंदी में ट्रेलर हुआ लॉन्च, गोरिल्ला... मगरमच्छ और भेड़िए से भिड़े रॉक

'द रॉक' से पहचाने जाने वाले ड्वेन जॉनसन की एक्शन एडवेंचर 'रैम्पेज' भारत में 13 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है.

Rampage का हिंदी में ट्रेलर हुआ लॉन्च, गोरिल्ला... मगरमच्छ और भेड़िए से भिड़े रॉक
'रैम्पेज' का हिंदी में ट्रेलर हुआ लॉन्च
नई दिल्ली: 'द रॉक' से पहचाने जाने वाले ड्वेन जॉनसन की एक्शन एडवेंचर 'रैम्पेज' भारत में 13 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का हिंदी, अंग्रेजी और तमिल भाषा में ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है. यह फिल्म पहले 20 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे एक सप्ताह पहले रिलीज किया जा रहा है. वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स की फिल्म अंग्रेजी, हिंदी और तमिल में जारी होगी. वर्ष 1980 की इसी नाम की वीडियो गेम पर आधारित फिल्म एक गोरिल्ला (जेसन लिलीज), एक मगरमच्छ और एक भेड़िये पर आधारित है, जो शहर में आतंक मचाते हैं.

देखें वीडियो-


आपको बता दें कि ड्वेन प्राइमेटोलॉजिस्ट डेविस ओकोय की भूमिका में हैं, जो एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं, जो उसे रोक सकता है. ब्रैड पेटन द्वारा निर्देशित फिल्म में नाओमी हैरिस, मालिन अकर्मन, जेक लैसी, जो मंगैनियेलो, जेफरी डीन मॉर्गन, पी. जे. बायर्न, मार्ले शेल्टन, जैक क्वेड, मैट जेराल्ड और जेसन लिलीज जैसे कलाकारों ने अपनी आवाज दी है.

'रैम्पेज' में गोरिल्ला, मगरमच्छ और भेड़िए से भिड़ते नजर आएंगे 'द रॉक', जानें कब होगी रिलीज

वेबसाइट 'डेडलाइन डॉट कॉम' के मुताबिक, 'रैम्पेज' अमेरिका में 20 अप्रैल को रिलीज होनी थी, लेकिन 'एवेंजर्स : इंफिनिटी वार' की रिलीज को देखते हुए इसकी तारीख को करीब दो सप्ताह पहले कर दिया गया है. 'एवेंजर्स : इंफिनिटी वार' 27 अप्रैल को रिलीज होगी.

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com