विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2018

‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के निर्माता बनाएंगे ‘स्टार वार्स’ पर फिल्म, अद्भुत तरीके से करेंगे पेश

मशहूर टीवी सीरीज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के निर्माता डेविड बेनिऑफ और डी बी वीज ‘स्टार वार्स’ फिल्मों की एक नयी सीरीज लिखेंगे और उनका निर्माण करेंगे.

‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के निर्माता बनाएंगे ‘स्टार वार्स’ पर फिल्म, अद्भुत तरीके से करेंगे पेश
नई दिल्ली: मशहूर टीवी सीरीज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के निर्माता डेविड बेनिऑफ और डी बी वीज ‘स्टार वार्स’ फिल्मों की एक नयी सीरीज लिखेंगे और उनका निर्माण करेंगे. इन फिल्मों का संबंध स्टारवार्स की मौजूदा स्काईवॉकर ‘एपिसोड्स’ फिल्मों से नहीं है और ना ही फिल्मकार रियान जॉनसन द्वारा तैयार की जा रही तीन फिल्मों की श्रृंखला से है.

हैकरों से नहीं बच पाया 'गेम ऑफ थ्रोन्स', नए एपिसोड की स्‍टोरी लीक कर मांगी फिरौती

इंटरटेनमेंट वीकली की खबर के अनुसार निर्माण कंपनी ‘लुकासफिल्म्स’ की प्रमुख कैथलीन कैनेडी ने कहा, डेविड और डैन इस समय काम कर रहे सबसे अच्छे कहानीकार हैं और जटिल चरित्रों, कहानी की गहराई तथा किवदंतियों की समृद्धता पर उनकी पकड़ से नयी जमीन तैयार होगी और स्टार वार्स को हम एक अद्भुत तरीके से पेश कर सकेंगे.

VIDEO: NDTV पर दीपिका पादुकोण, 'पद्मावत' विवाद के बीच पहला इंटरव्यू

(इनपुट भाषा से) 

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: