विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2017

अगले साल आएगा नेटफ्लिक्स का पहला भारतीय ओरिजिनल एनीमेटेड शो ‘माइटी लिटिल भीम’

नेटफ्लिक्स के बच्चों की सामग्री के वैश्विक निदेशक एंडी यीटमैनन ने कहा, "हमारा स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म लगातार भारतीय निर्माण और सृजनात्मक स्टोरीटेलिंग में निवेश करता रहेगा, जो हमारे ग्राहकों को पसंद आएगा."

अगले साल आएगा नेटफ्लिक्स का पहला भारतीय ओरिजिनल एनीमेटेड शो ‘माइटी लिटिल भीम’
नई दिल्‍ली: अमेरिकी इंटरनेट एंटरटेनमेंट कंपनी नेटफ्लिक्स ने 'माइटी लिटिल भीम' नाम का एनिमेटेड फिल्म बनाने की घोषणा की है, जो कंपनी की भारत में बच्चों के लिए पहली मूल सीरीज होगी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसका लक्ष्य बच्चों के कार्यक्रम खंड का विस्तार करना है. इसमें कहा गया कि 'माइटी लिटिल भीम' का निर्माण ग्रीन गोल्ड एनिमेशन की भागीदारी में किया जाएगा, जो देश का प्रमुख एनिमेशन स्टूडियो है. 'माइटी लिटिल भीम' प्रीस्कूल बच्चों को ध्यान में रखकर बनाई जाने वाली सीरीज है, जो 'छोटा भीम' पर आधारित है.

यह भी पढ़ें: अचानक इंडिया पहुंचे ब्रैड पिट ने शाहरुख खान को बतायी अपनी मजबूरी, 'न डांस आता है न गाना'

यह एनिमेटेड साहसी सीरीज एक मजबूत, बहादुर और बुद्धिमान हीरो 'माइटी लिटिल भीम' पर आधारित है, जो अक्सर लड्डू की तलाश में रोमांचक यात्रा करता है. ग्रीन गोल्ड एनिमेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और संस्थापक राजीव चिलाका ने बताया, 'हम नेटफ्लिक्स के साथ काम करने तथा 'माइटी लिटिल भीम' को बनाने को लेकर उत्साहित है. यह देश के सबसे प्रसिद्ध बच्चों के चरित्र पर आधारित है, जिसके दर्शक भारत समेत दुनिया के 190 देशों में है.'

यह भी पढ़ें: 'बाहुबली 2' की Netflix से हुई करोड़ों की ऐसी डील की सुन कर उड़ जाएंगे होश...

नेटफ्लिक्स के बच्चों की सामग्री के वैश्विक निदेशक एंडी यीटमैनन ने कहा, "हमारा स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म लगातार भारतीय निर्माण और सृजनात्मक स्टोरीटेलिंग में निवेश करता रहेगा, जो हमारे ग्राहकों को पसंद आएगा."

VIDEO: 'सीक्रेट सुपरस्टार' की टीम से विशेष बातचीत



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...  

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com