विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2017

पैसे नहीं थे इस एक्ट्रेस के पास तो नशेड़ी से करवाती थी अपना फेशियल

वर्ल्ड फेसम सिंगर और एक्टर मैडोना ने अपने मुफलिसी के दिनों के बारे में ऐसा खुलासा किया है आप भी जानकर चौंक जाएंगे.

पैसे नहीं थे इस एक्ट्रेस के पास तो नशेड़ी से करवाती थी अपना फेशियल
मैडोना
नई दिल्ली: वर्ल्ड फेसम सिंगर और एक्टर मैडोना ने अपने मुफलिसी के दिनों के बारे में ऐसा खुलासा किया है आप भी जानकर चौंक जाएंगे. मैडोना हमेशा से ग्लमैर के बिजनेस में रही हैं, ऐसे में चेहरे का खास ख्याल भी रखना पड़ता है. मैडोना ने अपने चेहरे की देखभाल और फेशियल से जुड़ी ऐसी बात कही है, जिसे सुनकर आपके भी होश फाख्ता हो जाएंगे. उन्होंने बताया है कि पैसे की कमी की वजह से वे हेरोइन का नशा करने वाली एक लड़की से फेशियल कराया करती थीं.
 
 

Kiss

A post shared by Madonna (@madonna) on


यह भी पढ़ेंः KBC-9 को मिल गया पहला करोड़पति, झारखंड की रहने वाली हैं ये विजेता

अमेरिका में अपने एमडीएनए स्किन लाइन को लांच करने के मौके पर उन्होंने ऐसी जगह के बारे में बताया जहां पॉप की दुनिया की रानी बनने से पहले वह फेशियल कराया करती थीं. वेबसाइट 'पीपल डॉट कॉम' ने मैडोना के हवाले से बताया, "मुझे याद है जब मैं लोअर ईस्ट साइड में रहती थी और मेरे ज्यादा पैसे नहीं होते थे और वहां पहले और दूसरे एवेन्यू के बीच सातवें स्ट्रीट पर एक सैलून था और वहां पर एक लड़की काम करती थी. मैं जानती हूं कि यह थोड़ा अजीब है..लेकिन वह हेरोइन की लत की आदी थी और उसने मेरा बहुत अच्छी तरह से फेशियल किया." उन्होंने कहा, "त्वचा मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण रही है और मैं कम उम्र से ही अपनी त्वचा की देखभाल करती आई हूं." 

(इनपुटः IANS)

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com