जुरासिक वर्ल्डः फालन किंगडम का टीजर रिलीज
नई दिल्ली:
भागो, भागो...इस डायलॉग के साथ 'जुरासिक वर्ल्डः फालन किंगडम' का टीजर रिलीज हो गया है. जुरासिक सीरीज की फिल्मों की तरह ही इस बार भी इनसानों को अपने हाथों से बनाए गए डाइनोसॉर से बचना है जो पहले से ज्यादा खतरनाक हो चुके हैं और किसी भी कीमत पर इनसानों को बख्शने के मूड में नहीं हैं. टीजर में दिखाया गया है कि फिल्म के हीरो क्रिस प्रैट चिल्लाते हुए आ रहे हैं "रन...रन...रन...' उनक दोस्त उन्हें हक्के-बक्के चिल्लाते हुए देख रहे हैं. जैसे ही उनकी समझ में बात आती है तो उनकी आंखें खुली की खुली रह जाती हैं. छोटे-बड़े और विशाल डायइनोसॉर की फौज उन्हें निशाना बनाने के लिए आ रही है. सारे छिप जाते हैं, और टीजर इशारा कर जाता है कि फिल्म में इस बार भी इनसान और डाइनोसॉर की जंग दिलचस्प होने वाली है. 'जुरासिक वर्ल्डः फालन किंगडम' का ट्रेलर 8 दिसंबर को रिलीज होने वाला है.
देखें Teaser:
बता दें कि भारतीय बाजार के महत्व को समझते हुए 'जुरासिक वर्ल्डः फालन किंगडम' के निर्माताओं ने इस फिल्म को भारत में 8 जून, 2018 को रिलीज करने का फैसला किया है जबकि यह अमेरिका से दो हफ्ते पहले रिलीज हो रही है. अमेरिका में ये फिल्म 22 जून को रिलीज होगी.
Video: हो जाइए होशियार, इस बार अमेरिका से पहले भारत में आएंगे डाइनोसॉर
'जुरासिक वर्ल्डः फालन किंगडम' को जे.ए. बेयोन ने डायरेक्ट किया है. ‘जुरासिक वर्ल्डः फालन किंगडम’ में जेफ गोल्डब्लम, क्रिस प्रैट, ब्राइस डलास हॉवर्ड और इयान मैलकम लीड रोल में हैं. 'जुरासिक वर्ल्ड' के पहले पार्ट में बॉलीवुड एक्टर इरफान खान भी बड़े रोल में थे. इस सीरीज की पहली फिल्म को कोलिन ट्रेवेरो ने डायरेक्ट किया था. जिसने दुनिया भर में 1.6 अरब डॉलर की कमाई की थी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
देखें Teaser:
बता दें कि भारतीय बाजार के महत्व को समझते हुए 'जुरासिक वर्ल्डः फालन किंगडम' के निर्माताओं ने इस फिल्म को भारत में 8 जून, 2018 को रिलीज करने का फैसला किया है जबकि यह अमेरिका से दो हफ्ते पहले रिलीज हो रही है. अमेरिका में ये फिल्म 22 जून को रिलीज होगी.
And here’s the teaser... Check out a glimpse of #JurassicWorld: #FallenKingdom... Trailer on 8 Dec 2017... 8 June 2018 release in India... #JurassicWorldFallenKingdom teaser link: https://t.co/Uaz9jjBfkt
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 4, 2017
Video: हो जाइए होशियार, इस बार अमेरिका से पहले भारत में आएंगे डाइनोसॉर
'जुरासिक वर्ल्डः फालन किंगडम' को जे.ए. बेयोन ने डायरेक्ट किया है. ‘जुरासिक वर्ल्डः फालन किंगडम’ में जेफ गोल्डब्लम, क्रिस प्रैट, ब्राइस डलास हॉवर्ड और इयान मैलकम लीड रोल में हैं. 'जुरासिक वर्ल्ड' के पहले पार्ट में बॉलीवुड एक्टर इरफान खान भी बड़े रोल में थे. इस सीरीज की पहली फिल्म को कोलिन ट्रेवेरो ने डायरेक्ट किया था. जिसने दुनिया भर में 1.6 अरब डॉलर की कमाई की थी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं