हॉलीवुड एक्टर जॉर्डन पीले ने कहा, इस फिल्म ने सिनेमा छोड़ने को किया प्रेरित

हॉलीवुड अभिनेता जॉर्डन पीले ने कहा कि फिल्म 'द इमोजी मूवी' के कारण उन्होंने समय से पहले अभिनय छोड़ा.

हॉलीवुड एक्टर जॉर्डन पीले ने कहा, इस फिल्म ने सिनेमा छोड़ने को किया प्रेरित

हॉलीवुड एक्टर जॉर्डन पीले (फाइल फोटो)

खास बातें

  • हॉलीवुड एक्टर हैं जॉर्डन पीले
  • 'गेट आउट' से निर्देशन में पदार्पण किया था
  • 'द इमोजी मूवी' से सिनेमा छोड़ने के लिए प्रेरित हुए
नई दिल्ली:

हॉलीवुड अभिनेता जॉर्डन पीले ने कहा कि फिल्म 'द इमोजी मूवी' के कारण उन्होंने समय से पहले अभिनय छोड़ा. उन्होंने फिल्म 'गेट आउट' से निर्देशन में पदार्पण किया था, जिसे प्रतिष्ठित ऑस्कर पुरस्कार में चार श्रेणियों में नामांकन मिला है. एक न्यूज वेबसाइट वैनिटी फेयर डॉट कॉम के मुताबिक, पिछले सप्ताह सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक के लिए 'डायरेक्टर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका' (डीजीए) पुरस्कार ग्रहण करते हुए पीले ने खुलासा किया कि यह मात्र 'गेट आउट' की अपार सफलता ही नहीं थी, जिस कारण उन्हें अभिनय से संन्यास लेना पड़ा.

Ocean’s 8 गैंग की लड़कियों का पर्दाफाश, 15 करोड़ डॉलर का हार चुराने की तैयारी, Video हुआ वायरल

उन्होंने स्वीकार किया, 'वास्तव में 'द इमोजी मूवी' ने मुझे अभिनय छोड़ने के लिए प्रेरित किया. फिल्म में मुझे 'पूप' का किरदार निभाने के लिए कहा गया था. यह सच है. फिल्म 'द इमोजी मूवी' के लेखक-निर्देशक टोनी लियोंडिस हैं और इसके सह-लेखक एरिक सीगल और माइक व्हाइट हैं.

फिल्म समान नाम वाली चित्रलिपियों पर आधारित थी. पीले फिलहाल चार मार्च को घोषित होने वाले 90वें ऑस्कर पुरस्कारों के लिए आशान्वित हैं. भारत में इसका प्रसारण टीवी चैनल स्टार मूवीज के इंडिया लाइव और स्टार मूवीज सिलेक्ट पर पांच मार्च को होगा.

VIDEO: स्पॉटलाइट में राजकुमार राव से खास मुलाकात

(इनपुट आईएएनएस से)

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com