ह्यू जैकमैन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
आस्ट्रेलियाई अभिनेता ह्यू जैकमैन ने वोल्वरिन के रूप में उनके सफर के दौरान समर्थन देने के लिए भारतीय प्रशंसकों का आभार जताया है. एक बयान के मुताबिक, अभिनेता ने स्टार मूवीज द्वारा हैशटैग वन लास्ट टाइम कैम्पेन के हिस्से के रूप में बनाया गया अपने प्रशंसकों का एक ट्रिब्यूट वीडियो देखने के बाद ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर प्रशंसकों का आभार जताया. 'द वोल्वरिन' फिल्म गाथा की शुरुआत 17 साल पहले हुई थी. जैकमैन 'एक्स-मैन' श्रृंखला की नौ फिल्मों में वोल्वरिन के रूप में नजर आ चुके हैं. उन्होंने अंतिम बार इस किरदार को फिल्म 'लोगान' में निभाया था.
एक्समैन ने अपने फैन्स को किया अलर्ट, कहा- 'मुझे पता है कि...'
वीडियो में उन्होंने कहा, "मेरे भारतीय प्रशंसकों के लिए, मैंने बस अभी वह शानदार संकलन देखा. आपका धन्यवाद, मेरे लिए यह बेहद मायने रखता है. यह एक शानदार सफर रहा है और आपका 17 सालों से ज्यादा समय से समर्थन मिलता रहा है. इस बात ने मेरे दिल को छू लिया है, इसलिए वह वीडियो मुझे भेजने के लिए आपका आभार. मैं हमेशा इसे सहेज कर रखूंगा."
(इनपुट आईएएनएस से)
एक्समैन ने अपने फैन्स को किया अलर्ट, कहा- 'मुझे पता है कि...'
वीडियो में उन्होंने कहा, "मेरे भारतीय प्रशंसकों के लिए, मैंने बस अभी वह शानदार संकलन देखा. आपका धन्यवाद, मेरे लिए यह बेहद मायने रखता है. यह एक शानदार सफर रहा है और आपका 17 सालों से ज्यादा समय से समर्थन मिलता रहा है. इस बात ने मेरे दिल को छू लिया है, इसलिए वह वीडियो मुझे भेजने के लिए आपका आभार. मैं हमेशा इसे सहेज कर रखूंगा."
(इनपुट आईएएनएस से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं