ऑस्कर विनर हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिसिया विकेंडर
नई दिल्ली:
ऑस्कर विनर हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिसिया विकेंडर ने कहा कि आगामी फिल्म 'टॉम्ब रेडर' में लारा क्रॉफ्ट का किरदार चुनौतियों भरा रहा और यह उनके लिए एक भयावह अनुभव रहा. विकेंडर ने कहा, मैंने इस तरह का किरदार या भूमिका पहले कभी नहीं निभाई. मैं डांसर रह चुकी हूं, लेकिन मुझे यकीन नहीं था कि मैं एमएमए फाइट सीक्वेंस में कितनी वास्तविक नजर आऊंगी. मैं चाहती थी कि कोई मुझे न देखे. सबकी निगाहें मुझ पर थीं और यह बहुत भयावह था.
...जब इस एक्ट्रेस को 7 लोगों के साथ शेयर करना पड़ा था रूम, जानिए वजह
(इनपुट आईएएनएस से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
...जब इस एक्ट्रेस को 7 लोगों के साथ शेयर करना पड़ा था रूम, जानिए वजह
'टॉम्ब रेडर' ऑस्कर-विजेता ग्राहम किंग द्वारा उनके बैनर जीके फिल्म्स के तहत निर्मित है और इसका निर्देशन रोअर उथॉग ने किया है. फिल्म में डॉमिनिक वेस्ट, वाल्टन गोग्गिंस, डेनियल वू और निक फ्रोस्ट जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं. वॉर्नर ब्रदर्स पिक्चर्स की यह फिल्म भारत में शुक्रवार को रिलीज होगी.Her legend begins. Watch the new trailer for #TombRaider. pic.twitter.com/A2U47zmcCF
— Tomb Raider (@TombRaiderMovie) January 18, 2018
(इनपुट आईएएनएस से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं