
टॉम्ब रेडर में एलिसिया विकेंडर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
स्वीडिश एक्ट्रेस हैं एलिसिया
पहले दो पार्ट में एंजेलिना जोली दिखी थीं
18 मार्च को होगी रिलीज
बॉलीवुड क्विजः फिल्में देखते तो हैं, लेकिन क्या आप हैं असली फिल्मी कीड़ा...?
The #TombRaider movie trailer drops tomorrow, in theaters March 2018. @tombraidermovie pic.twitter.com/EQBknf9Cla
— Tomb Raider (@tombraider) September 18, 2017
यह भी पढ़ेंः OMG! क्रिकेट के 'दादा' सौरव गांगुली ने वरुण धवन के साथ लगाए ठुमके
लारा के रोल के लिए एंजेलिना जोली को स्वीडिश एक्ट्रेस एलिसिया विकेंडर ने रिप्लेस कर दिया है. एलिसिया ‘द डैनिस गर्ल’ के लिए ऑस्कर पुरस्कार जीत चुकी हैं. ‘टॉम्ब रेडर’ में लारा क्रॉफ्ट के ओरिजन की कहानी होगी. इसमें लारा के एडवेंचर पर निकलने से पहले की कहानी नजर आएगी. फिल्म लारा क्रॉफ्ट के गेम से काफी प्रभावित है और कुछ सीन तो सीधे वहीं से लिए गए हैं. फिल्म में डोमिनिक वेस्ट लारा के पिता के रोल में नजर आएंग जबकि वाल्टन गोगिन्स विलेन हैं. टॉम्ब रेडर 16 मार्च, 2018 को रिलीज होगी. फिल्म को रोर उथॉग डायरेक्ट कर रहे हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं