विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2018

आखिर इस हॉलीवुड एक्टर को क्यों मारना चाहते थे 'आयरनमैन', यहां हुआ खुलासा

हॉलीवुड एक्टर ह्यूग ग्रैंट ने 'आयरन मैन' के नाम से दुनियाभर में मशहूर रॉबर्ट डाउनी जूनियर के बारे में खुलासा किया है.

आखिर इस हॉलीवुड एक्टर को क्यों मारना चाहते थे 'आयरनमैन', यहां हुआ खुलासा
नई दिल्ली: हॉलीवुड एक्टर ह्यूग ग्रैंट ने 'आयरन मैन' के नाम से दुनियाभर में मशहूर रॉबर्ट डाउनी जूनियर के बारे में खुलासा किया है. ग्रैंट का कहना है कि ‘आयरन मैन’ के एक्टर रॉबर्ट को उनसे पहली मुलाकात के दौरान नफरत हो गई थी. ऐसा इसलिए क्योंकि ग्रैंट को मिलने के दौरान ऐसा महसूस हुआ कि वह उनका मर्डर करना चाहते थे. बता दें कि दोनों अभिनेताओं ने साल 1995 में ड्रामा फिल्म ‘रेस्टोरेशन’ में एकसाथ काम किया था.

सबसे ज़्यादा कमाने वाला हॉलीवुड सितारा बने रॉबर्ट 'आयरनमैन' डाउनी जूनियर

ग्रैंट ने ‘पीपल मैगजीन’ से कहा कि वह मुझसे नफरत करते थे. उन्होंने मुझे एक नजर देखा और वह मेरी हत्या करना चाहते थे. बहरहाल ‘पैडिंगटन 2’ के अभिनेता अपने अन्य सह-कलाकारों को लेकर सकारात्मक नजर आएं उन्होंने अभिनेत्री एमा थॉम्पसन को ‘प्रतिभाशाली’ बताया.

VIDEO: एक्शन से भरपूर है 'XXX : द रिटर्न ऑफ ज़ेंडर केज'


(इनपुट भाषा से) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com