हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे वाइनस्टाइन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
हॉलीवुड गलियारों में बदनामी का सामना कर रहे फिल्मकार हार्वे वाइनस्टाइन पर मैनहट्टन ग्रैंड जूरी ने आज बलात्कार और यौन अपराध के आरोप तय किए. आरोप तय किए जाने के बाद न्यूयॉर्क के अभियोजक अब उस पर पूरी तरह मुकद्दमा चलाने की दिशा में कदम उठाएंगे. ऐतिहासिक #Meeto अभियान के बाद उनके खिलाफ लगे आरोपों का मामला गर्मा गया था और इस पूरे विवाद के करीब आठ महीने बाद उनपर आरोप तय हो पाए हैं.
प्रोड्यूसर ने की इस एक्ट्रेस से 'मसाज' की डिमांड तो बॉयफ्रेंड ने दे डाली 'जान से मारने' की धमकी
मैनहट्टन जिला अटॉर्नी साइरस वान्स ने कहा कि आरोप तय होने से प्रतिवादी अपने खिलाफ लगे आरोपों की जवाबदेही के और करीब पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि मुकद्दमे का मीडिया ट्रायल नहीं होगा और प्रत्यक्ष तौर पर अदालत में सुनवायी की जाएगी.
दुष्कर्म मामले में ये हॉलीवुड प्रोड्यूसर कर सकता है सरेंडर, ऐसे हुआ खुलासा
हार्वे ने 25 मई को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था, जिसके बाद वह जीपीएम ट्रैकर धारण करने और अपना पासपोर्ट जमा कराने को सहमत हो गए थे. इसके बाद उन्हें 10 लाख डॉलर की जमानत पर रिहा कर दिया गया था.
स्टेज पर इन्होंने खोला सनसनीखेज राज, बोलीं- जब 21 की थी तब Cannes में हुआ मेरा रेप...
'वेराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, मैनहट्टन जिला अटॉर्नी के कार्यालय द्वारा हार्वे वाइनस्टाइन को कम से कम एक मामले में जरूर आरोपी बनाए जाने की संभावना है. द न्यूयॉर्क टाइम्स और न्यूयॉर्क डेली न्यूज ने बताया कि मामले में यह आरोप शामिल किया जाएगा कि विंस्टीन ने 2004 में ऑडिशन के दौरान लूसिया इवांस को मौखिक सेक्स करने के लिए मजबूर किया था.
इस एक्ट्रेस ने हार्वे विंस्टीन पर ठोंका मुकदमा, लगाए ये बड़े आरोप
हार्वे वाइनस्टाइन ने 'शेक्सपीयर इन लव', 'क्राउचिंग टाइगर,हिडन ड्रैगन' और 'शैल वी डांस' जैसी फिल्मों का निर्माण किया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
प्रोड्यूसर ने की इस एक्ट्रेस से 'मसाज' की डिमांड तो बॉयफ्रेंड ने दे डाली 'जान से मारने' की धमकी
मैनहट्टन जिला अटॉर्नी साइरस वान्स ने कहा कि आरोप तय होने से प्रतिवादी अपने खिलाफ लगे आरोपों की जवाबदेही के और करीब पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि मुकद्दमे का मीडिया ट्रायल नहीं होगा और प्रत्यक्ष तौर पर अदालत में सुनवायी की जाएगी.
दुष्कर्म मामले में ये हॉलीवुड प्रोड्यूसर कर सकता है सरेंडर, ऐसे हुआ खुलासा
हार्वे ने 25 मई को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था, जिसके बाद वह जीपीएम ट्रैकर धारण करने और अपना पासपोर्ट जमा कराने को सहमत हो गए थे. इसके बाद उन्हें 10 लाख डॉलर की जमानत पर रिहा कर दिया गया था.
स्टेज पर इन्होंने खोला सनसनीखेज राज, बोलीं- जब 21 की थी तब Cannes में हुआ मेरा रेप...
'वेराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, मैनहट्टन जिला अटॉर्नी के कार्यालय द्वारा हार्वे वाइनस्टाइन को कम से कम एक मामले में जरूर आरोपी बनाए जाने की संभावना है. द न्यूयॉर्क टाइम्स और न्यूयॉर्क डेली न्यूज ने बताया कि मामले में यह आरोप शामिल किया जाएगा कि विंस्टीन ने 2004 में ऑडिशन के दौरान लूसिया इवांस को मौखिक सेक्स करने के लिए मजबूर किया था.
इस एक्ट्रेस ने हार्वे विंस्टीन पर ठोंका मुकदमा, लगाए ये बड़े आरोप
हार्वे वाइनस्टाइन ने 'शेक्सपीयर इन लव', 'क्राउचिंग टाइगर,हिडन ड्रैगन' और 'शैल वी डांस' जैसी फिल्मों का निर्माण किया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं