
Gabriel García Márquez: गूगल ने डूडल बनाकर राइटर मार्खेज को किया याद
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
6 मार्च 1927 को हुआ था जन्म
अप्रैल 2014 में हुआ निधन
1982 में मिला था नोबेल पुरस्कार
गैब्रियल गार्सिया मार्खेज के 10 बेहतरीन Quotes यहां पढ़ें...
'राइटिंग को Sex' की तरह मानती थीं वर्जिनिया वुल्फ, गूगल ने डूडल बनाकर ऐसे किया याद
गैब्रियल गार्सिया मार्खेज ने पत्रकार बनने के लिए अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया था और इस तरह उन्होंने लेखन के क्षेत्र में कदम रखा. उन्होंने शुरुआत रिपोर्ताज और कहानियां लिखने से की लेकिन बाद में अपने उपन्यासों की वजह से खास पहचान बनाने में कामयाब रहे. मार्खेज का निधन अप्रैल 2014 में हुआ था. खास बात यह कि क्यूबा के लीडर फिदेल कास्त्रो उनके अच्छे दोस्त थे.
गैब्रियल गार्सिया मार्खेज की किताब 'लव इन द टाइम ऑफ कॉलेरा' पर 2007 में इसी नाम से फिल्म भी बन चुकी है. फिल्म में जेवियर बार्देम जैसे सुपरस्टार नजर आए थे, और फिल्म को पसंद भी किया गया था. इस फिल्म का एक गाना पॉप सिंगर शकीरा ने भी गाया था. फिल्म के प्रोड्यूसर स्कॉट स्टाइनडॉर्फ तीन साल तक मार्खेज के चक्कर काटते रहे थे कि वे उन्हें इस किताब के राइट्स दे दें. हालांकि फिल्म कॉमर्शियली बहुत बड़ा करिश्मा नहीं कर सकी लेकिन फिल्म को आलोचकों ने सराहा.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं