गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2019 (Golden Globe Awards 2019) का ऐलान हो गया है, और दुनिया भर के सिने प्रेमियों को उनकी पसंदीदा फिल्म और एक्टर से जुड़े नतीजे मिल गए हैं. 76वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2019 की शुरुआत हॉलीवुड और वर्ल्ड सिनेमा की दिग्गज हस्तियों के रेड कारपेट से हुई और गोल्डन ग्लोब पुरस्कारों का आयोजन द बेवर्ली हिल्टन बालरूम में किया गया. गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2019 (Golden Globe Awards 2019) के होस्ट एक्ट्रेस सैंड्रा ओह (Sandr Oh) और एक्टर-कॉमेडियन एंडी सैमबर्ग (एंडी सैमबर्ग) थे. सैंड्रा ओह को उनकी टीवी सीरीज 'किलिंग ईव' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के पुरस्कार से भी नवाजा गया. मैक्सिको की फिल्म 'रोमा (Roma)' गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2019 (Golden Globe Awards 2019) में छाई रही. 'रोमा' ने बेल्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म का पुरस्कार तो जीता ही इसके साथ ही इसके डायरेक्टर अल्फांसो कुआरों को बेस्ट डायरेक्टर के अवार्ड से सम्मानित किया गया.
The cast of @ACSFX paused after their win to discuss with the HFPA why they chose to tell the story of The Assassination of Gianni Versace. pic.twitter.com/eKGZfOYUk9
— Golden Globe Awards (@goldenglobes) January 7, 2019
गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2019 (Golden Globe Awards 2019) के विजेताओं की पूरी लिस्ट (Golden Globes 2019: List Of Winners):
बेस्ट एक्टर, ड्रामा: रामी मालेक, बोहेमिया रेपसॉडी
बेस्ट डायरेक्टर इन एनी मोशन पिक्चर: अल्फांसो कुआरों, रोमा
बेस्ट मोशन पिक्चर, म्यूजिकल/कॉमेडी: ग्रीन बुक
बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा: ग्लेन क्लोज, द वाईफ
The Dude himself (and winner of tonight's Cecil B DeMille Award, of course!) @TheJeffBridges stopped by to wax poetic on what recieving this special honor means to him. pic.twitter.com/YOHwAviNDd
— Golden Globe Awards (@goldenglobes) January 7, 2019
बेस्ट एक्ट्रेस, म्यूजिकल/कॉमेडी: ओलिविया कोलमैन, द फेवरिट
बेस्ट एक्टर, ड्रामा: रामी मालेक, बोहेमिया रेपसॉडी
बेस्ट एक्टर, म्यूजिकल/कॉमेडी: क्रिश्चियन बेल, वाइस
बेस्ट सुपोर्टिंग एक्टर इन एनी मोशन पिक्चरः माहेरशला अली, ग्रीन बुक
बेस्ट सुपोर्टिंग एक्ट्रेस इन एनी मोशन पिक्चरः रेजिना किंग, इफ बील स्ट्री क्लाउड टॉक
बेस्ट एक्टर इन टेलीविजन सीरीज, ड्रामाः सैंड्रा ओह, किलिंग ईव
बेस्ट टेलीविजन सीरीज, म्यूजिक या कॉमेडीः द कोमेंस्की मैथड (नेटफ्लिक्स)
बेस्ट एक्ट्रेस, टेलीविजन सीरीज/मोशन पिक्चर मेड फॉर टेलीविजनः पैट्रिशिया आर्केट, एस्केप ऐंट डैनेमोरा
बेस्ट एक्ट्रेस, टेलीविजन सीरीज, म्यूजिकल या कॉमेडीः रेचल ब्रॉसनन, द मार्वलस मिसेज मेजल
बेस्ट एक्टर, टेलीविजन सीरीज/मोशन पिक्चर मेड फॉर टेलीविजनः डैरेन क्रिस, द एसेसिनेशन ऑफ जियानी वर्साचेः अमेरिकन क्राइम स्टोरी
बेस्ट एक्टर, टेलीविजन सीरीज, ड्रामाः रिचर्ड मैडन, बॉडीगार्ड
बेस्ट एक्टर, टेलीविजन सीरीज, म्यूजिकल या कॉमेडीः माइकल डगलस, द कोमेंस्की मैथड
बेस्ट सुपोर्टिंग एक्टर, टेलीविजन सीरीज/मोशन पिक्चर मेड फॉर टेलीविजनः बेन व्हीशॉ, अ वेरी इंग्लिश स्कैंडल
बेस्ट सुपोर्टिंग एक्ट्रेस, टेलीविजन सीरीज/मोशन पिक्चर मेड फॉर टेलीविजनः पैट्रिशिया कलार्कसन, शार्प ऑब्जेक्ट्स
No time to rest! Immediately after her win, @PattyArquette tells us what future roles she's excited to work on next. pic.twitter.com/OlJKRuaJRB
— Golden Globe Awards (@goldenglobes) January 7, 2019
बेस्ट मोशन पिक्चर, फॉरेन लैंग्वेजः रोमा, मैक्सिको
बेस्ट मोशन पिक्चर, एनिमेटेडः स्पाइडर-मैन इनटू द स्पाइडर-वर्स
बेस्ट स्क्रीनप्ले इन एनी मोशन पिक्चरः पीटर फरेले, निक वैलेलोंगा, ब्रायन क्यूरी, द ग्रीन बुक
बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग इन एनी मोशन पिक्चरः शैलो, अ स्टार इज बॉर्न
बेस्ट ओरिजनल स्कोर इन एनी मोशन पिक्चरः जस्टिन हर्वित्ज, फर्स्ट मैन
बेस्ट टेलीविजन सीरीज/मोशन पिक्चर मेड फॉर टेलीविजन, ड्रामाः द अमेरिकन्स
जेफ ब्रिजेस को सेसिल बी. द मिले अवार्ड से सम्मानित किया गया.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं