हॉलीवुड की सबसे फेमस फिल्म सीरीज 'फास्ट एंड फ्यूरियस (Fast And Furios)' के सेट पर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. इस हादसे से हॉलीवुड स्टार विन डीजल (Vin Diesel) को गहरा सदमा पहुंचा है. दरअसल, 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9 (Fast And Furious 9)' के सेट पर एक स्टंट सीन की शूटिंग के दौरान एक्टर विन डीजल (Vin Diesel) के बॉडी डबल जोए वॉट्स (Joe Watts) को सिर पर गहरी चोट लग गई है, जिससे वो कोमा में चले गए हैं. खबरों के मुताबिक जोए को एक ऊंची बालकनी में स्टंट की शूटिंग करनी थी. बालकनी से एक सुरक्षा केबल तार जुड़ा हुआ था. जैसे ही जोए बालकनी से छलांग लगाने के लिए आगे बढ़े, दुर्भाग्य से, केबल टूट गया और वो जमीन पर गिर गए.
फैन्स के बीच फंसी सारा अली खान को सोनू ने कुछ इस तरह बचाया, देखें Video
'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक इस बालकनी की ऊंचाई 30 फीट थी और जोए सिर के बल जमीन पर गिरे. इतनी ऊंचाई से गिरने से जोए के सिर पर गहरी चोट लग गई और वो कोमा में चले गए. अपने बॉडी डबल की ये हालत देखकर एक्टर विन डीजल (Vin Diesel) सदमे में हैं. यूनिवर्सल स्टूडियोज के प्रवक्ता ने हॉलीवुड के एक रिपोर्टर को इस बात की जानकारी देते हुए बताया, ''फास्ट एंड फ्यूरियस 9 (Fast And Furious 9)' के सेट पर हमारे एक स्टंटमैन को चोट लग गई है. हमने इस स्थिति को संभालने के लिए फिल्म की शूटिंग आज के लिए रोक दी है.'
यूनिवर्सल स्टूडियोज के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9 (Fast And Furious 9), 'फास्ट एंड फ्यूरियस' सीरीज की नौवी फिल्म है. विन डीजल (Vin Diesel) और जॉन सीना (John Cena) स्टारर ये फिल्म जस्टिन ली के निर्देशन में बन रही है. सुपरहिट सीरीज की इस फिल्म को साल 2020 में रिलीज किया जाएगा.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं