
कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरी दुनिया की गति धीरे तो हो गई है लेकिन रुकी नहीं है और इसी का सबूत है इस बार का 72वां एमी अवॉर्ड्स. इस बार का एमी अवार्ड पहले के एमी अवार्ड से काफी अलग रहा. अवार्ड्स से जुड़े सारे फंक्शन वर्चुअली हुए. इस एमी अवार्ड को जिमी किमेल ने लॉस एंजिल्स के स्टेपल्स सेंटर से इसे होस्ट किया और तो और सबसे आश्चर्य की बात यह है कि फंक्शन के प्रोड्यूसर ने इस शो के लिए खास इंतजाम किया था जिसमें 100 से ज्यादा लाइव फीड के जरिए लॉस एंजिल्स, न्यूयॉर्क, लंदन, तल अवीव और बर्लिन समेत करीब 20 शहरों से सेरेमनी पर निगरानी रखी गई. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एमी अमेरिकी टीवी वर्ल्ड के सबसे पॉपुलर अवॉर्ड्स में शामिल हैं.
विनर्स की लिस्ट
ड्रामा सीरीज
आउटस्टैंडिंग सीरीज: सक्सेशन
आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर: जेरेमी स्ट्रॉन्ग (सक्सेशन)
आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस: जेंदाया (यूफोरिया)
आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर: बिली क्रूडुप (द मॉर्निंग शो)
आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस: जूलिया गार्नर (ओजार्क)
आउटस्टैंडिंग डायरेक्टर: अंद्रिज पारेख (सक्सेशन)
आउटस्टैंडिंग राइटिंग: जेसी आर्मस्ट्रांग (सक्सेशन)
कॉमेडी सीरीज
आउटस्टैंडिंग कॉमेडी सीरीज: शिट्स क्रीक
आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर: ओगेंस लेवी (शिट्स क्रीक)
आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस: कैथरीन ओ हारा (शिट्स क्रीक)
आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस: डेनियल लेवी (शिट्स क्रीक)
आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस: एनी मरफी (शिट्स क्रीक)
आउटस्टैंडिंग डायरेक्शन: एंड्रयू सिविडिनो और डेनियल लेवी (शिट्स क्रीक)
लिमिटेड सीरीज/मूवी/ ड्रामेटिक स्पेशल
आउटस्टैंडिंग लिमिटेड सीरीज: वॉचमैन
आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर: मार्क रफेलो (आई नो डिस इस ट्रू)
आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस: रेगिना किंग (वॉचमैन)
आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर: याहया अब्दुल मतीन (वॉचमैन)
आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस: उजो अबूबा (मिसेज अमेरिका)
आउटस्टैंडिंग डायरेक्शन: मारिया स्च्रदर (अन-ऑर्थोडॉक्स)
आउटस्टैंडिंग राइटिंग: डैमन लिंडएलॉफ (वॉचमैन)
टीवी प्रोग्राम
आउटस्टैंडिंग वैराइटी टॉक सीरीज: लास्ट वीक टुनाइट विद जॉन ओलिवर
आउटस्टैंडिंग कॉम्पटीशन पोग्राम: रु-पॉल्स ड्रैग रेस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं