
दुनियाभर में रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही 'ब्लैक पैंथर'
नई दिल्ली:
'ब्लैक पैंथर' मार्वल स्टूडियोज की पहली फिल्मों में से एक है, जिसमें मुख्य रूप से अश्वेत कलाकार हैं. 16 फरवरी को रिलीज हुई यह हॉलीवुड फिल्म कमाई के नए रिकॉर्ड्स अपने नाम कर रही हैं. कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म इंटरनेशनल मार्केट में पर तहलका मचा रही है. वेबसाइड बॉक्स ऑफिस मोजो की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने शुरुआती तीन दिनों में 192 मिलियन डॉलर (तकरीबन 1240 करोड़ रु.) कमा लिए है. तीन दिन में ही 'ब्लैक पैंथर' ने इतना बटोर लिया है, जिसका रिकॉर्ड तोड़ना बॉलीवुड स्टार्स के लिए मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होगा!
'अय्यारी' पर भारी पड़ी यह सुपरहीरो फिल्म, 'पैडमैन' और 'पद्मावत' को खतरा...
बता दें, 'ब्लैक पैंथर' में कैडविक बोसमैन सुपरहीरो के रूप में नजर आ रहे हैं. 'ब्लैक पैंथर' मार्वल स्टूडियोज की पहली फिल्मों में से एक है, जिसमें मुख्य रूप से अश्वेत कलाकार हैं और इसमें ऐसी मजबूत महिलाओं को दिखाया गया, जो नायक टीचाल्ला (बोस्मान) की सहयोगियों के रूप में काम करती हैं.
Movie Review Black Panther: 'ब्लैक पैंथर' को देखा तो Spiderman, Superman को भूल जाओगे
वॉल्ट डिजनी स्टूडियोज मोशन पिक्चर्स द्वारा वितरित 'ब्लैक पैंथर' में ल्युपिटा न्योंगो, माइकल बी. जॉर्डन, दनई गुरिरा, लेटिटिया राइट, एंजेला बैसेट, फोरेस्ट व्हिटाकर और मार्टिन फ्रीमैन जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
VIDEO: रणवीर सिंह से खास बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
'अय्यारी' पर भारी पड़ी यह सुपरहीरो फिल्म, 'पैडमैन' और 'पद्मावत' को खतरा...
बता दें, 'ब्लैक पैंथर' में कैडविक बोसमैन सुपरहीरो के रूप में नजर आ रहे हैं. 'ब्लैक पैंथर' मार्वल स्टूडियोज की पहली फिल्मों में से एक है, जिसमें मुख्य रूप से अश्वेत कलाकार हैं और इसमें ऐसी मजबूत महिलाओं को दिखाया गया, जो नायक टीचाल्ला (बोस्मान) की सहयोगियों के रूप में काम करती हैं.
Movie Review Black Panther: 'ब्लैक पैंथर' को देखा तो Spiderman, Superman को भूल जाओगे
वॉल्ट डिजनी स्टूडियोज मोशन पिक्चर्स द्वारा वितरित 'ब्लैक पैंथर' में ल्युपिटा न्योंगो, माइकल बी. जॉर्डन, दनई गुरिरा, लेटिटिया राइट, एंजेला बैसेट, फोरेस्ट व्हिटाकर और मार्टिन फ्रीमैन जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
VIDEO: रणवीर सिंह से खास बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं