
'अवेंजर्सः इंफिनिटी वॉर' का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
27 अप्रैल को रिलीज हुई है फिल्म
मारवल के सभी सुपरहीरो हैं फिल्म में
थानोस है सुपरविलेन
#AvengersInfinityWar is in no mood to slow down... First Hollywood film to collect ₹ 20 cr+ on all 5 days... Fri 31.30 cr, Sat 30.50 cr, Sun 32.50 cr, Mon 20.52 cr, Tue 20.34 cr. Total: ₹ 135.16 cr NettBOC. India biz... GrossBOC: ₹ 173.28 cr... #Avengers #InfinityWar
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 2, 2018
'अवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर' ने मंगलवार को 20.34 करोड़ रु. की कमाई की है. फिल्म ने शुक्रवार को 31.30 करोड़ रु., शनिवार को 30.50 करोड़ रु., रविवार को 32.50 करोड़ रु., सोमवार को 20.52 करोड़ रु. और मंगलवार 20.34 करोड़ रु. कमाए. इस बात की जानकारी ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने दी है. उन्होंने लिखा है कि 'अवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर' थमने का नाम ही नहीं ले रही है.
'तरीफां...' गाना इंटरनेट पर छाया, बादशाह के रैप पर थिरकीं सोनम और करीना... देखें VIDEO
'अवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर' 27 अप्रैल को रिलीज हुई है. फिल्म में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस हेम्सवर्थ, मार्क रूफैलो, स्कारलेट योहानसन, बेनेडिक्ट कम्बरबाक, चैडविक बोसमैन, एलिजाबेथ ओस्लन, डेव बतिस्ता, जो सल्डाना, क्रिस प्रैट और जोश ब्रोलिन अहम रोल निभा रहे हैं. फिल्म को एंथनी रूसो और जो रूसो ने डायरेक्ट किया है. 'अवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर' का विलेन थानोस वाकई खूंखार है और फिल्म में सुपरहीरो की शामत आई हुई है. फिल्म का बजट लगभग 2,000 करोड़ रु. बताया जाता है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं