विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2018

17 वर्ष की उम्र में हॉलीवुड एक्ट्रेस एशिया अर्जेटो हुईं थी यौन शोषण की शिकार, इस म्यूजिशियन पर लगाया आरोप

संगीतकार जिमी बेनेट के यौन शोषण की आरोपी रह चुकीं अभिनेत्री एशिया अर्जेटो ने दावा किया है कि 17 वर्ष की आयु में जिमी बेनेट ने ही उनका यौन शोषण किया था.

17 वर्ष की उम्र में हॉलीवुड एक्ट्रेस एशिया अर्जेटो हुईं थी यौन शोषण की शिकार, इस म्यूजिशियन पर लगाया आरोप
हॉलीवुड एक्ट्रेस एशिया अर्जेटो
नई दिल्ली: संगीतकार जिमी बेनेट के यौन शोषण की आरोपी रह चुकीं अभिनेत्री एशिया अर्जेटो ने दावा किया है कि 17 वर्ष की आयु में जिमी बेनेट ने ही उनका यौन शोषण किया था. अर्जेटो के वकील मार्क जे हेलर ने टीएमजेड से कहा कि कैलिफोर्निया के मरीना डेल रे स्थित रिट्ज-कार्लटन होटल में 2003 में बेनेट ने अर्जेटो पर यौन हमला किया था और वह खुश किस्मत थे कि अर्जेटो ने उनके खिलाफ मामला दर्ज नहीं कराया. 

LUPT Trailer: 'रास्ते कही नहीं जाते... आपको कहां जाना है?' जावेद जाफरी ने यूं की हॉरर फिल्म में वापसी

पिछले महीने यह खुलासा हुआ था कि बेनेट द्वारा 17 वर्ष की आयु में उस पर अर्जेटो द्वारा यौन शोषण करने का आरोप लगाने के बाद अर्जेटो ने बेनेट को चुपके से रुपये दिए थे.

दिलीप कुमार के सीने में संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती, पत्नी सायरा बानू ने दिया ये बयान

अर्जेटो के वकील के अनुसार, उनके प्रेमी एंथनी बौर्डेन ने अदालत के बाहर समझौते के तहत बेनेट को देने के लिए 3,80,000 डॉलर की व्यवस्था की थी. हेलर ने कहा कि 'लैंड ऑफ द डेड' स्टार ने बेनेट को समझौते की राशि के 1,30,000 डॉलर देने से मना कर दिया, क्योंकि वह समझौता करने के बाद बौर्डेन ने जून में आत्महत्या कर ली थी.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com