ब्रिटिश अभिनेत्री लिली एलन (Lily Allen) का कहना है कि कोई भी उनके साथ बाहर नहीं जाना चाहता है क्योंकि वह एक 'बुरे सपने' की तरह हैं. उनका कहना है कि उनके सभी दोस्तों को ऐसा लगता है कि वह ए-लिस्ट कलाकरों के साथ पार्टी करने में व्यस्त रहती हैं. लिली एलन (Lily Allen) ने डॉली एल्डर्टन के 'लव स्टोरीज' पॉडकास्ट को बताया, "कुछ महीने पहले मैं अपने प्रेमी से अलग हो गई और यह दुख की बात है. मेरे मैनेजर और अब निजी प्रशिक्षक को छोड़कर किसी ने मुझे फोन नहीं किया."
फांसी के फंदे पर लटका मिला ये मशहूर कॉमेडियन, दे चुके हैं कई धमाकेदार फिल्म
पूर्व पति सैम कूपर से लिली एलन (Lily Allen) की दो बेटियां सात वर्षीय एथल और पांच वर्षीय मैरिन हैं. अभिनेत्री ने कहा, "लोग सोचते हैं कि मैं केट मॉस और ब्रैड पिट के साथ हूं, मैं घर पर बस अपने बच्चों के साथ हूं. कोई भी मेरे साथ बाहर नहीं जाना जाना चाहता क्योंकि मैं एक बुरे सपने की तरह हूं."
हॉलीवुड सिंगर लेडी गागा ने तोड़ दी सगाई, क्रिश्चियन कारिनो से हुआ था रिश्ता
'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, एक अन्य पॉडकास्ट में 'ट्रिगर बैंग' की गायिका ने कहा कि 15 साल की उम्र के बाद वह पहली बार सिंगल हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट आईएएनएस से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं