विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2018

28 साल के मशहूर DJ Avicii का अचानक निधन, घर में पाए गए मृत

स्वीडन के मशहूर डीजे और इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक प्रॉड्यूसर Avicii का निधन हो गया. वह ओमान के मस्कट में अपने घर में मृत पाए गए. वह 28 साल के थे.

28 साल के मशहूर DJ Avicii का अचानक निधन, घर में पाए गए मृत
डीजे एविसी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: स्वीडन के मशहूर डीजे और इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक प्रॉड्यूसर Avicii का निधन हो गया. वह ओमान के मस्कट में अपने घर में मृत पाए गए. वह 28 साल के थे. एफे ने Avicii के एजेंट डियाना बैरन के हवाले से बताया, "हमें बड़े दुख के साथ यह बताना पड़ रहा है कि टिम बर्गलिंग, जिन्हें हम डीजे Avicii के नाम से जानते हैं, अब वह नहीं रहे." बैरन ने कहा, "परिवार पूरी तरह शोक में डूबा हुआ है और हम सभी से इस मुश्किल घड़ी में उनकी निजता का सम्मान करने का आह्वान करते हैं." 

प्यार में धोखा खाने वाले John Cena इस चीज को देखकर खा जाते हैं खौफ, जानें 10 बातें

बर्गलिंग स्वास्थ्य कारणों से जूझ रहे थे. ज्यादा शराब पीने से वजह से कई समस्याएं थीं. उन्हें 2012 में 11 दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. Avicii को 2011 में अपने हिट 'लेवल्स' की रिलीज से दुनियाभर में शोहरत मिली. इसके बाद 'वेक मी अप', 'हे ब्रदर' ने उन्हें अपार लोकप्रियता दिलाई.

(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com