HOCKEY WORLD CUP: मैच ही नहीं, फेस्टिवल के जरिए विश्व स्तरीय फूड का लुत्फ भी उठा सकेंगे प्रशंसक

HOCKEY WORLD CUP: मैच ही नहीं, फेस्टिवल के जरिए विश्व स्तरीय फूड का लुत्फ भी उठा सकेंगे प्रशंसक

गुजराती थाली की फाइल फोटो

खास बातें

  • हॉकी विश्व कप 28 नवंबर से लेकर 16 दिसंबर तक
  • च महाद्वीपों के कुल 16 देश विश्व कप में भाग ले रहे
  • फूड फेस्टिवल का आयोजन 1 से 16 दिसंबर तक
भुवनेश्वर:

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में होने वाले पुरुष हॉकी विश्व कप का आनंद लेने के लिए आने वाले खेल प्रेमियों के पास अब जश्न मनाने का एक और कारण होगा. उनके लिए एक फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है, जहां वे दुनिया भर के स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठा पाएंगे. अंतरराष्ट्रीय खाद्य महोत्सव, ‘भुवनेश्वर शहर महोत्सव'का ही एक हिस्सा होगा, जिसका आयोजन लगभग 3 हफ्ते चलने वाले विश्व कप के दौरान किया जाएगा. हॉकी विश्व कप 28 नवंबर से लेकर 16 दिसंबर तक चलेगा. टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह को बहुत ही भव्य बनाने की कोशिश की जा रही है. दिग्गज अभिनेत्री माधुरी दीक्षित समारोह में अपने नृत्य की परफॉरमेंस देंगी. 

आयोजकों का कहना है कि प्रमुख होटल, रेस्तरां और कैटरिंग संस्थान इस महोत्सव के भाग लेंगे, जो एक नए विचार व थीम के साथ अपना स्टॉल लगाएंगे, जहां अलग-अलग जायकों के शौकीन दुनियाभर के स्वादिष्ट व्यंजनों का मजा ले सकेंगे. पांच महाद्वीपों के कुल 16 देश विश्व कप में भाग ले रहे हैं. महोत्सव में भाग लेने वाला प्रत्येक भागीदार इन देशों में से एक के लिए चार खाद्य पदार्थ तैयार करेगा और इसके अलावा वह भारतीय राज्यों के चार खाद्य पदार्थ और ओडिशा के दो स्ट्रीट फूड भी तैयार करेगा.

यह भी पढ़ें: Hockey World Cup: कप्‍तान मनप्रीत सिंह बोले, यह है भारतीय टीम का पहला लक्ष्‍य...


राज्य के पर्यटन विभाग के सहयोग से इस महोत्सव का आयोजन कर रहे भुवनेश्वर विकास प्राधिकरण के एक सूत्र ने बताया कि एक ही छत के नीचे दर्शक एक साथ विदेशी व्यंजन, भारतीय व्यंजन और ओडिशा के स्ट्रीट फूड का मजा ले पाएंगे. उन्हें वास्तव में इसके लिए एक बड़ी थाली की आवश्यकता पड़ने वाली है.

VIDEO: पिछले साल महिला हॉकी खिलाड़ियों ने अपने कई राज़ एनडीटीवी को बताए थे. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

फूड फेस्टिवल का आयोजन 1 से 16 दिसंबर तक आईडीसीओ प्रदर्शनी ग्राउंड में किया जाएगा. भोजन के अलावा भुवनेश्वर शहर महोत्सव में पर्यटक गीत-संगीत और नृत्य का आनंद भी उठा पाएंगे, जहां देशभर से आए प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.