Yogasan For Digestive System: पाचन की समस्याओं को दूर करने के लिए खाना खाने के बाद जरूर करें वज्रासन

Vajrasana For Digestion: जिस तरीके का हमारा खानपान और लाइफस्टाइल है उससे पेट की समस्याएं (Stomach Problems) अक्सर होती रहती हैं. पाचन की समस्या (Digestion Issue) कई और बीमारियों का भी खतरा बन सकती है. ऐसे में पाचन की समस्याओं (Digestion Problems) से राहत पाने के लिए योगासन (Yogasana) काफी फायदेमंद हो सकता है. पाचन को बेहतर करने के लिए योगासनों में वज्रासन सबसे कारगर माना जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Vajrasana For Digestion: यह एक आसन करने से पाचन को बेहतर बनाने में मिल सकती है मदद!
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रोजाना खाना खाने के बाद करें वज्रासन और इम्प्रूव करें पाचन सिस्टम.
कब्ज से राहत पाने के लिए वज्रासन काफी फायदेमंद माना जाता है.
पेट की समस्याओं को दूर करने के लिए रोजाना करें वज्रासन.

Yoga For Digestive System: पाचन की समस्या हर किसी को परेशान कर सकती है. जैसे कब्ज (Constipation), एसिडिटी, पेट फूलना, ब्लोटिंग की समस्या (Bloating Problems) आम है. जिस तरीके का हमारा खानपान और लाइफस्टाइल है उससे पेट की समस्याएं (Stomach Problems) अक्सर होती रहती हैं. पाचन की समस्या (Digestion Issue) कई और बीमारियों का भी खतरा बन सकती है. अगर आप खाना खाने के बाद सीधे सो जाते हैं या रात को देर खाना खाते हैं, कम नींद लेते हैं या हैवी खाना खाते हैं तो आपको पेट की समस्याएं होना आम है. ऐसे में पाचन की समस्याओं (Digestion Problems) से राहत पाने के लिए योगासन (Yogasana) काफी फायदेमंद हो सकता है. पाचन को बेहतर करने के लिए योगासनों में वज्रासन सबसे कारगर माना जाता है.

यह न सिर्फ खाना पचाने में मदद कर सकता है बल्कि पेट की कई परेशानियों से भी राहत दिल सकता है. अगर पाचन की समस्याओं से राहत पाना चाहते हैं तो हमेशा खाना खाने के बाद वज्रासन (Vajrasana For Digestion) करना न भूलें. इस आसन में बैठकर आप चाहें तो प्राणायाम भी कर सकते हैं. 

Vitamin D Deficiency Causes: आपकी इन 6 गलतियों से शरीर में हो जाती है विटामिन डी की कमी, आज से ही छोड़ दें ये आदतें!

Advertisement

इस तरह से करें वज्रासन

- सबसे पहले घुटनों को पीछे की ओर मोड़ लें. अब अपने नितंब को अपनी एड़ी पर रख लें.
- ध्यान रहे कि आपके दोनों पैर एक दूसरे को छूने नहीं चाहिए.
- अब अपनी सिर, गर्दन और रीढ़ की हड्डी को एक सीधी रेखा में रखें.
- अपनी हथेलियों को अपने जांघो पर रखें.
- कुछ देर तक इसी अवस्था में बैठ रहें.

Yoga For Digestive System: वज्रासन करने से पेट की समस्याओं से राहत पाने में मदद मिल सकती है

खाना खाने के बाद वज्रासन करने के लाभ | Benefits Of Doing Vajrasana After Eating Food

- व्रजासन करने से आपके पेट के नीचे के हिस्से में रक्त संचार बढ़ सकता है, जिससे पाचन बेहतर हो सकता है. 

- व्रजासन करने से दर्द में आराम मिलता है साथ ही पैर और जांघो को भी मजबूती मिल सकती है.

- इस आसन को करने से गठिया, वात रोग की संभावना कम होती है.

- वज्रासन में रीढ़ की हड्डी भी मजबूत हो सकती है. 

Weight Loss: बॉडी फैट कम करने के लिए हर रोज सुबह जरूर करें ये 5 काम, तेजी से कम होगा आपका वजन!

Advertisement

बरतें ये सावधानियां

अगर आपको घुटने में समस्या है जैसे दर्द, सूजन तो इस आसन को न करें. अगर आपकी रीढ़ की हड्डी में कोई समस्या है तो आपको यह आसन नहीं करना चाहिए. गर्भवती महिलाओं को भी इस आसन से परहेज करना चाहिए.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए

भीगे मेवे और आम का अचार, 5 इम्यूनिटी-बूस्टिंग टिप्स, जिनसे आपको हो जाएगा प्यार...

Relationship Doubts! साथी की वो हरकतें, जो आपको देती हैं शक करने की पूरी इजाजत!

बरसात में फ्लू और संक्रमण से बचने में मदद करेंगी ये 4 चीजें

इन 6 फूड्स से भरपूर मात्रा में मिलता है ओमेगा-3 फैटी एसिड, हेल्दी रहने के लिए डाइट में करें शामिल!

रातभर भिगोकर रखें ये 5 चीजें, सुबह खाली पेट खाने से मिलेंगे कमाल के फायदे, आज से ही कर दें शुरू!

जांघों का फैट कम करने और पैरों की जमबूती के लिए महिलाओं को रोज करनी चाहिए ये 6 एक्सरसाइज!

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: झूठा निकला Donald Trump का दावा, भारत बोला- ट्रेड पर बात ही नहीं हुई