World Asthma Day 2023: अस्थमा के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद हैं ये योगासन, यहां सीखें इन्हें करने का तरीका

विश्व स्तर पर अस्थमा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उदेश्य से हर साल मई के पहले मंगलवार को विश्व अस्थमा दिवस मनाया जाता है. अस्थमा के मरीजों के लिए योग काफी राहत प्रदान करने वाला साबित हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
World Asthma Day 2023: अस्थमा के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद हैं ये योगासन, यहां सीखें इन्हें करने का तरीका
World Ashtma Day: मई महीने के पहले मंगलवार को मनाया जाता है अस्थमा दिवस.

World Ashtma Day 2023:  हर साल मई के पहले मंगलवार को वर्ल्ड अस्थमा डे का आयोजन पूरी दुनिया में किया जाता है. 2023 में 2 मई को वर्ल्ड अस्थमा डे मनाया जाएगा. अस्थमा के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के इस दिवस की शुरुआत 1993 हुई थी. फेफड़ों से जुड़ी बीमारी में श्वसन नली में सूजन आने के कारण सांस लेने में परेशानी होने लगती है. अस्थमा से पीड़ितों को प्राणायाम और योगासन से आराम मिल सकता है. जानते हैं अस्थमा में राहत देने वाले आसनों को करने का तरीका…

अर्ध मत्स्येंद्रासन

यह बैठकर किया जाने वाला आसन है. सबसे पहले दंडासन में बैठ जाए. अब बाएं पैर को मोड़कर दाएं घुटने के उपर से लाकर जमीन पर रखें. दाहिने पैर को बाएं हिप के निकट जमीन पर रखें अब बाएं पैर के ऊपर से दाहिने हाथ को लाएं और बाएं पैर के अंगूठे को पकड़े.  इस आसन से फेफड़ो में ऑक्सीजन अच्छी तरह पहुंचती है.

स्किन और बालों को अद्भुत फायदे देता यह एक देसी जूस, Beauty Routine में आज ही कर लें शामिल

भुजंगासन

पेट के बल जमीन पर लेट जाएं, अपनी दोनों हथेलियां कंधे के बराबर जमीन पर रखें और कमर के नीचे के शरीर को जमीन पर रखें और छाती से ऊपर के शरीर को जमीन से ऊपर उठाते हुए पीछे की ओर ले जाएं. सामान्य मुद्रा मे वापस लौटे. यह मुद्रा से श्वसन संबंधी परेशानी दूर करने में मददगार साबित हो सकती हैं.

गर्मियों में सूजन से लड़ने के लिए 6 जड़ी बूटियां और मसाले, Inflammation घटाने के लिए डाइट में करें शामिल

सेतुबंधासन

पीठ के बल लेट जाएं. अपने घुटनों को मोड़े और पैरों को जमीन पर फैलाकर रखें. हाथों को अपने शरीर के पास रखें और सांस अंदर खींचते हुए शरीर को जमीन से ऊपर उठाएं. इस आसन से छाती और फेफड़ों का रास्ता खुलने में मदद मिल सकती है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: दिल्ली की लड़ाई अब किसानों पर आई , CM Atishi का विवादित बयान