डाइटिंग- एक्सरसाइज के बाद भी नहीं घट रहा वजन? ये योगासन आएगा काम, मोम की तरह पिघलेगी चर्बी

Yoga For Weight Loss: अनियमित दिनचर्या, गड़बड़ भोजन और तनाव... कई मानसिक और शारीरिक समस्याओं की वजह बन चुके हैं. वजन बढ़ना या मोटापा भी ऐसी ही एक समस्या है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
वडन कम करने में बेहद कारगर है ये योगासन.

Yoga For Weight Loss: अनियमित दिनचर्या, गड़बड़ भोजन और तनाव... कई मानसिक और शारीरिक समस्याओं की वजह बन चुके हैं. वजन बढ़ना या मोटापा भी ऐसी ही एक समस्या है. ऐसे में योगपद्धति मर्कटासन के अभ्यास से न केवल वजन कंट्रोल होता है, बल्कि तन और मन की कई समस्याएं छूमंतर हो जाती हैं.  योग एक्सपर्ट बताते हैं कि आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में वजन बढ़ना आम समस्या बन गई है. जिम जाना, डाइटिंग करना और तरह-तरह की एक्सरसाइज करने के बावजूद कई लोगों का वजन कम नहीं होता. ऐसे में मर्कटासन का अभ्यास एक प्रभावी तरीका है. मर्कटासन को दिनचर्या में शामिल कर वजन आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है.

मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योगा के अनुसार, मर्कटासन (बंदर आसन) का नियमित अभ्यास शरीर को कई लाभ देता है, खासकर वजन घटाने और चर्बी कम करने में. मर्कटासन संस्कृत में 'मर्कट' यानी बंदर से लिया गया नाम है. इस आसन में शरीर की मुद्रा बंदर जैसी हो जाती है, इसलिए इसे बंदर आसन भी कहते हैं. यह रीढ़ की हड्डी को मोड़कर लचीलापन बढ़ाता है. मर्कटासन का अभ्यास पेट, कमर और जांघों की चर्बी घटाने में बहुत उपयोगी है.

ये भी पढ़ें: 40 की उम्र के बाद 90% लोगों को होती है डेंटल प्रॉबलम्स, इन घरेलू नुस्खे से दांतों को बनाएं मजबूत और मोतियों सा सफेद | DIY Toothpaste

मर्कटासन के अभ्यास से कई लाभ मिलते हैं. इसके नियमित अभ्यास से स्पाइनल कॉलम मजबूत और फ्लेक्सिबल होती है, जिससे पीठ की विकृतियां दूर होती हैं. लंबे समय तक बैठे रहने से होने वाले कमर दर्द और बैक पेन में भी इसके अभ्यास से आराम मिलता है. यह आसन पेट के अंगों पर दबाव डालकर पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है, जिससे कब्ज, गैस और अपच की समस्या कम होती है.

यह कमाल का आसन पेट और कमर की अतिरिक्त फैट कम करने में मदद करता है. मेटाबॉलिज्म बढ़ने से वजन नियंत्रित रहता है. साथ ही मानसिक तनाव कम होता है और नींद अच्छी आती है.

मर्कटासन अभ्यास के लिए जमीन पर पीठ के बल लेट जाएं. दोनों हाथों को कंधों के स्तर पर फैलाएं. दाहिने घुटने को मोड़कर बाएं हाथ की ओर ले जाएं, जबकि सिर को दाहिनी तरफ घुमाएं. कुछ सेकंड रुकें और सांस सामान्य रखें. फिर दूसरी तरफ दोहराएं. रोजाना 5 से 10 बार करें.

Advertisement

मर्कटासन न सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य सुधारता है, बल्कि मानसिक शांति भी देता है. इसे दिनचर्या में शामिल कर कई लाभ प्राप्त किए जा सकते हैं, लेकिन कोई गंभीर बीमारी हो तो डॉक्टर या योग प्रशिक्षक से सलाह लें.

Gurudev Sri Sri Ravi Shankar on NDTV: Stress, Anxiety, से लेकर Relationship, Spirituality तक हर बात

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
BMC Elections 2025: बीएमसी की लड़ाई, बुर्का वाली पर आई? | Maharashtra News | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article