Year Ender 2023: इंटरमिटेंट फास्टिंग, डैश डाइट और हेल्दी लिविंग तक, 2023 में सेलेब्स के साथ आम लोगों ने भी जमकर फॉलो किए ये हेल्थ ट्रेंड्स

Celebrity Diet Trends : साल 2023 बस खत्म होने वाला है, ऐसे में हम आपको बताते हैं कि इस साल कौन से हेल्दी फूड का ट्रेंड सबसे ज्यादा वायरल हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

Health Trends Of 2023: बस कुछ ही दिनों में हम साल 2023 को अलविदा कहने जा रहे हैं और आने वाले साल (New Year 2023) का स्वागत करने वाले हैं. ऐसे में इस साल कौन सी चीजें सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही इसे लेकर हम आपको अपडेट्स देते रहते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताते हैं कि साल 2023 में लोगों ने वेट लॉस (Weight Loss) से लेकर हेल्दी लिविंग (Healthy Living) तक के लिए किन फिटनेस फूड को अपनी डाइट में शामिल किया और आने वाले साल में कौन से फिटनेस ट्रेंड लोगों को अट्रैक्ट कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : Parenting Tips: बेटी से भूलकर भी न कहें ये 5 बातें, खुद की नजरों में गिर जाएगी लाड़ली, जिदगीभर के लिए हो जाएगी अकेली  

खुद को फिट बनाने के लिए साल 2023 में लोगों ने फॉलो किए ये ट्रेंड्स | Year Ender 2023: Top health and fitness trends

वीगन डाइट

जी हां, दुनिया भर के कई लोग वेज और नॉनवेज डाइट को छोड़कर वीगन होते जा रहे हैं. वीगन डाइट में प्लांट बेस्ड फूड पर फोकस किया जाता है. यह आपके शरीर को हेल्दी रखने का काम करती है और मोटापे को भी कंट्रोल करती है. इसमें आमतौर पर सब्जियां, फल, अनाज, नट्स, बीन्स और प्लांट बेस्ड फूड का इस्तेमाल किया जाता है.

Advertisement

इंटरमिटेंट फास्टिंग

साल 2023 में वेट लॉस के लिए इंटरमिटेंट फास्टिंग का ट्रेंड खूब ज्यादा रहा. इसमें भूख को कंट्रोल करके वजन घटाना होता है. इसमें 16:8 का तरीका अपनाया जाता है. यानी कि 16 घंटे उपवास करना होता है और 8 घंटे खाना खाना होता है, यह वेट लॉस के लिए काफी इफेक्टिव डाइट है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें : हड्डियों का ढ़ांचा बन गया है शरीर, सर्दियों में रोज खाएं ये 3 चीजें, 2 हफ्ते में बढ़ने लगेगा वजन, भर जाएगा दुबला शरीर

Advertisement

लो फैट डाइट बनी सबकी फेवरेट 

इस साल वेट लॉस से लेकर हार्ट प्रॉब्लम को कम करने के लिए, कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने के लिए लोगों ने लो फैट डाइट अपनाना शुरू किया. इसमें डेली कैलोरी में 30% कम फैट कंटेंट होना चाहिए. इसमें आप फल, सब्जी, दाल, लो फैट डेयरी प्रोडक्ट्स अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं.

Advertisement

डैश डाइटिंग 

इस साल लोगों ने डैश डाइटिंग भी खूब फॉलो की, दरअसल डैश डाइटिंग में हैवी मील्स लेने की जगह छोटी-छोटी मील्स पर ध्यान दिया जाता है और लो सोडियम डाइट फॉलो की जाती है, जो न सिर्फ वेट लॉस में मदद करती है, बल्कि ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल और हार्ट हेल्थ को भी बनाए रखती है.

फ्लेक्सिटेरियन डाइट 

फ्लेक्सिटेरियन डाइट ने भी लोगों को खूब अट्रैक्ट किया, इसमें प्लांट बेस्ट फूड पर जोर दिया जाता है और वेज नॉनवेज दोनों फूड शामिल होते हैं. यह वीगन डाइट से थोड़ी अलग होती है, क्योंकि इसमें आपको मीट को पूरी तरह से अवॉइड करने की जरूरत नहीं होती है. इसमें ज्यादातर बॉयल और स्टीम फूड का इस्तेमाल किया जाता है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Maharashtra New CM Updates: CM के तौर पर Devendra Fadnavis के नाम पर लगी मुहर