World Kidney Day 2023: कॉमन सी लगने वाली हमारी ये 6 आदतें किडनी को करती हैं बुरी तरह डैमेज, पछताने से बेहतर है आज ही छोड़ दें

World Kidney Day 2023: शरीर के सबसे जरूरी अंगों में से एक किडनी को हम अपनी कुछ बुरी आदतों से कमजोर बना देते हैं. यहां लाइफस्टाइल की 6 सामान्य आदतें हैं जो हमारी किडनी को नुकसान पहुंचा रही हैं. आज ही ऐसी आदतों को फॉलो करना छोड़ दें.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
World Kidney Day 2023: विश्व किडनी दिवस हर साल 9 मार्च को मनया जाता है.

World Kidney Day 2023: वर्ल्ड किडनी डे यानि विश्व किडनी दिवस हर साल 9 मार्च को मनया जाता है. किडनी हमारे शरीर के सबसे जरूरी अंगों में से एक हैं. शरीर के कई कार्य इस पर निर्भर करते हैं. किडनी शरीर से एक्स्ट्रा लिक्विड, अपशिष्ट और विषाक्त चीजों को निकालने में सहायता करते हैं. खनिजों को अवशोषित करने में मदद करने के लिए एसिड को भी खत्म करते हैं. अनहेल्दी किडनी (Unhealthy Kidney) बॉडी के टिश्यू, सेल्स, न्यूरॉन्स आदि के खराब होने का कारण बन सकती है जिससे शरीर की गंभीर समस्याएं हो सकती हैं. हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत सी ऐसी चीजें करते हैं जो हमारी किडनी के लिए हानिकारक हो सकती हैं. यहां लाइफस्टाइल की 6 सामान्य आदतें हैं जो हमारी किडनी को नुकसान पहुंचा रही हैं. आज ही ऐसी आदतों को फॉलो करना छोड़ दें.

किडनी को खराब कर सकती हैं आपकी ये आदतें | These Habits Of Yours Can Spoil The Kidney

1) बहुत अधिक नमक का सेवन

डाइट में सोडियम की मात्रा बढ़ने से शरीर मेंकॉम्प्लिकेशन पैदा हो सकती हैं. खासतौर पर अगर आपको हाई ब्लड प्रेशर है तो ज्यादा नमक का सेवन किडनी को नुकसान पहुंचा सकता है. बेहतर है कि ताजे फल और सब्जियों का चुनाव करें और सोडियम लेवल पर नजर रखें.

अचानक आने वाले हार्ट अटैक से आपको बचा सकती हैं ये आदतें, एक्सपर्ट से जानें किस तरह करें लाइफस्टाइल में बदलाव

Advertisement

2) अनहेल्दी फूड चॉइस

इन दिनों रेडी टू मेक, पैक्ड फूड, प्रोसेस्ड फूड की काफी डिमांड है. हालांकि, वे शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं. अक्सर ऐसे फूड्स फास्फोरस लेवल से भरे होते हैं और किडनी के लिए और हानिकारक हो सकते हैं.

Advertisement

3) फिजिकल एक्टिविटी न करना

क्या आप दिन में ज्यादातर घंटे बैठे रहते हैं? अब यह एक प्रमुख कारण है जो हमारी किडनियों के स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा कर सकता है. अक्सर काम की वजह से हम फिजिकल एक्टिविटी से दूर रहते हैं.

Advertisement

दिनभर बैठे रहना और फिजिकल एक्टिविटी न करना किडनी रोगों के जोखिम को बढ़ाता है. Photo Credit: iStock

4) बहुत ज्यादा शराब

अति किसी भी चीज की बुरी होती है. बहुत ज्यादा शराब का सेवन आपकी किडनी पर भारी असर पड़ने वाला है. बहुत अधिक शराब किडनी के कामकाज को प्रभावित करती है.

Advertisement

5) शुगर का सेवन

अगर आप मीठे के शौकीन हैं, तो अपने शुगर लेवल को कंट्रोल में रखें. बहुत अधिक चीनी से डायबिटीज और मोटापे का खतरा बढ़ जाता है जो आगे चलकर किडनी पर हानिकारक प्रभाव डालता है.

अक्सर मुड़ जाते हैं पैर तो कमजोर नसों में जान लाने के लिए करें इन फूड्स का सेवन, नहीं रुकेगा ब्लड सर्कुलेशन

6) बिना सलाह के दवाओं का सेवन करना

अगर आप सिरदर्द या पीठ दर्द के लिए बार-बार बहुत अधिक गोलियां लेते हैं, तो ऐसा करना बंद कर दें. दवा के लिए हमेशा डॉक्टर से सलाह लेने जरूरी है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections 2024: MVA में सबकुछ ठीक नही! SP नेता Abu Azmi क्यों हैं नाराज? | EXCLUISVE