क्या ब्रेन ट्यूमर और ब्रेन कैंसर दोनों एक ही हैं? क्या दिमाग में ट्यूमर होना कैंसर माना जाता है? जानें डॉक्टर ने क्या कहा

World Brain Tumor Day: अगर आप भी यही मानते हैं कि ब्रेन में ट्यूमर होना कैंसर है तो आइए यहां डॉक्टर अजय चौधरी, राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल, से विस्तार से समझते हैं कि ब्रेन ट्यूमर और ब्रेन कैंसर में क्या अंतर है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
World Brain Tumor Day: वर्ल्ड ब्रेन ट्यूमर डे हर साल 8 जून को मनाया जाता है.

World Brain Tumor Day: ब्रेन ट्यूमर और ब्रेन कैंसर को लेकर अक्सर लोग भ्रमित रहते हैं. जब किसी व्यक्ति को ब्रेन ट्यूमर डायग्नोस किया जाता है, तो सबसे पहला सवाल यही उठता है – क्या यह कैंसर है? कई बार ब्रेन ट्यूमर का नाम सुनकर ही लोग डर जाते हैं. अगर आप भी यही मानते हैं कि ब्रेन में ट्यूमर होना कैंसर है तो आइए आज वर्ल्ड ब्रेन ट्यूमर डे पर यहां डॉक्टर अजय चौधरी, राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल, से विस्तार से समझते हैं कि ब्रेन ट्यूमर और ब्रेन कैंसर में क्या अंतर है और किन संकेतों से इसे पहचाना जा सकता है.

यह भी पढ़ें: ब्रेन ट्यूमर का लक्षण कारण और इलाज क्या हैं? किन संकतों से पहचानें कि ट्यूमर बन गया है

ब्रेन ट्यूमर और ब्रेन कैंसर में क्या अंतर है?

डॉक्टर अजय चौधरी, राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल, ने कहा कि "ये बहुत बड़ी भ्रांति है. कई बार ब्रेन ट्यूमर डायग्नोस होने के बाद लोग घबरा जाते हैं, लेकिन परेशान होने की बात नहीं है कई ब्रेन ट्यूमर क्यूरेबल होते हैं. दो तरह के ब्रेन ट्यूमर होते हैं एक मैलिग्नेंट ट्यूमर, जो कैंसरग्रस्त होता है, जिनकी संख्या कम है और दूसरा बिनाइन ट्यूमर है जो नॉन कैंसर वाला है और ये क्यूरेबल है और इसकी संख्या भी ठीकठाक है. अगर अर्ली स्टेज में पता चल जाए तो इसे ठीक किया जा सकता है."

मैलिग्नेंट (कैंसरग्रस्त) ट्यूमर: यह खतरनाक होता है क्योंकि यह तेजी से बढ़ता है और शरीर के अन्य हिस्सों में फैल सकता है.
बिनाइन (नॉन-कैंसर) ट्यूमर: यह असामान्य सेल ग्रोथ का रूप होता है, लेकिन यह कैंसर नहीं होता और इलाज संभव होता है.

क्या सभी ब्रेन ट्यूमर घातक होते हैं?

नहीं. डॉक्टर अजय चौधरी का कहना है कि हर ब्रेन ट्यूमर घातक नहीं होता. मैलिग्नेंट ट्यूमर कम संख्या में पाए जाते हैं, जबकि बिनाइन ट्यूमर ज्यादाआम हैं.

यह भी पढ़ें: पेट की गैस का रामबाण घरेलू उपाय, अब नहीं फूलेगा आपका पेट, खाना पचने लगेगा जल्दी

क्या ब्रेन ट्यूमर का इलाज संभव है?

अगर अर्ली स्टेज में ब्रेन ट्यूमर का पता चल जाए, तो उपचार पूरी तरह संभव है. सर्जरी, रेडिएशन और कीमोथेरेपी जैसी मॉडर्न मेडिकल सर्विस से आज उपलब्ध हैं. नॉन-कैंसर ब्रेन ट्यूमर को समय पर इलाज करके पूरी तरह ठीक किया जा सकता है.

Advertisement

अगर ब्रेन ट्यूमर डायग्नोस होता है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. जरूरी है कि समय पर सही जांच और इलाज किया जाए. हर ब्रेन ट्यूमर कैंसर नहीं होता, और अर्ली स्टेज में इसका इलाज संभव है.

Watch Video: वजन कम करने का सही तरीका, उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए, डॉक्टर से जानें

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Google Map पर भरोसा...बना जानलेवा! नदी में गिरी कार, 3 की मौत...1 लड़की लापता | NDTV India