World Aids Vaccine Day: आखिर क्या है एड्स और क्यों है इतना खतरनाक

हर वर्ष लाखों लोगों के लिए मौत का कारण बनने वाली बीमारी है एड्स. इस बीमारी से बचाव के लिए कारगर टीके की खोज जारी है और इसी प्रयास को मजबूती देने के लिए मनाया जाता है वर्ल्ड एड्स वैक्सीन अवेयरनेस डे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एड्स की बीमारी के बारे में जानें सबकुछ.

दुनिया भर में एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हर वर्ष 18 मई को वर्ल्ड एड्स वैक्सीन अवेयरनेस डे (World Aids Vaccine Day) मनाया जाता है. यह दिन उन सभी साइंटिस्ट्स, हेल्थ प्रोफेशनल्स, वॉलंटियर्स और कम्यूनिटी मेंबर्स के प्रति आभार जताने का भी है, जो लोगों को एचआईवी के इंफेक्शन से बचाने के लिए सेफ और कारगर वैक्सीन (Vaccine for Aids) बनाने में जुटे हैं. इसके साथ ही यह दिन एड्स से बचाव और एचआईवी वैक्सीन से लोगों को परिचित कराने का भी अवसर है. एड्स (Aids) एक ऐसी बीमारी है जिससे हर वर्ष लाखों लोगों की मौत हो जाती है. इसका सबसे कारण है इस बीमारी के बारे में लोगों में जागरूकता की भारी कमी.

क्या है एड्स (What is Aids)

एक्वायर्ड इम्यूनो डिफिशिएंसी सिंड्रोम या एड्स अपने आप में कोई एक बीमारी नहीं है बल्कि यह मानव शरीर में व्हाइट ब्लड सेल्स को डैमेज कर देता है. इसके कारण शरीर में बीमारियों से लड़ने की शक्ति समाप्त हो जाती है और कई तरह की बीमारियां हो जाती है. समय पर इलाज नहीं होने पर इसके कारण रोगी की मौत हो जाती है.

गजब के फायदों से भरपूर है सहजन, सिर्फ वेट लॉस में ही मददगार नहीं कई बीमारियों को भी करता है दूर

 एचआईवी क्या है ( What is HIV)

एचआईवी को ह्यूमन इम्यूनो डिफिशिएंसी वायरस कहते हैं. यह एक ऐसा वायरस है जो मानव शरीर के सेल्स पर अटैक करता है और वाइट ब्लड सेल्स को डैमेज कर देता है. जिससे इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है. एचआईवी से संक्रमित व्यक्ति की बीमारियों से लड़ने की क्षमता समाप्त हो जाती है. यह संक्रमण असुरक्षित यौन संबंध और संक्रमित व्यक्ति के लिए इस्तेमाल की गई इंजेक्शन के उपयोग से फैलता है.

देसी नुस्खे जो मिनटों में दूर करेंगे माथे का कालापन, ये हैं Forehead Tanning के लिए रामबाण उपाय...

पशुओं से इंसान में पहुंचा (Transmitted from animals to humans)

एचआईवी संक्रमण मध्य अफ्रीका के चिंपांजी के जरिए इंसानों तक पहुंचा है. चिंपांजी में पाए जाने वाले वायरस को सिमियन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस कहा जाता है. माना जाता है कि चिम्पांजी के शिकार के दौरान संक्रमित रक्त के संपर्क में आने के कारण यह इंसानों में पहुंच गया. अफ्रीका से यह पूरी दुनिया में फैल गया.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Weight loss और Blood Sugar कंट्रोल करेगी एक कप कॉफी, बस बनाते वक्त ध्यान रखें ये एक बात...

Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: PM Modi ने गयाना की संसद में बताया भारत कैसे बना 'विश्वबंधु' | NDTV India