Infant and Newborn Care: सर्दियों में कैसे करें नन्हें शिशु की देखभाल? रखें इन बातों का ध्यान, भारी पड़ सकती हैं ये गलतियां

A Guide for First-Time Parents: पहली सर्दियों में शिशु की देखभाल के लिए मां को तो अपनी डाइट में परिवर्तन करने ही पड़ते हैं. डूज और डोन्ट की भी लंबी लिस्ट होती है जिसे फॉलो करना जरूरी है. जानते हैं क्या हैं वो बातें जिन्हें शिशु की सेहत के लिए ध्यान रखना जरूरी है.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
Newborn Care and Safety: क्या हैं वो बातें जिन्हें ध्यान रखना बेहद जरूरी है ताकि शिशु की सेहत पर सर्दी भारी न पड़े.

A Guide for First-Time Parents: नए जन्मे शिशु के लिए सर्दी का मौसम सबसे मुश्किल भरा होता है. वो मासूम न तो बता सकता है कि उसे कितनी ठंड लग रही है. न ही ये बयां कर सकता है कि ठंड से जुड़े ज्यादा उपाय आजमाने के चलते वो कितना बेचैन हो रहा है. ये जिम्मेदारी सिर्फ माता पिता की है कि वो अपने न्यूबॉर्न बेबी की संतुलित तरीके से देखरेख कर सकें. पहली सर्दियों में शिशु की देखभाल के लिए मां को तो अपनी डाइट में परिवर्तन करने ही पड़ते हैं. डूज और डोन्ट की भी लंबी लिस्ट होती है जिसे फॉलो करना जरूरी है. चलिए जानते हैं. क्या हैं वो बातें जिन्हें ध्यान रखना बेहद जरूरी है ताकि शिशु की सेहत पर सर्दी भारी न पड़े.

सर्दियों में नवजात का कैसे रखें ख्याल, इन गलतियों से बचें | How Do You Take Care of a Newborn Baby?

कंबल से पूरा न ढंके

जब आप अपने राज दुलारे बच्चे या बच्ची को सर्द से बचाने की कोशिश करें. तो, उस कोशिश में कभी कंबल या मोटी चादर उन्हें मुंह से ऊपर तक न दें. बच्चों को अगर कुछ असुविधा होगी तो वो खुद आपको ये बता भी नहीं सकेंगे. शिशु को सर्दी से बचाने के लिए कमरे का तापमान सामान्य रखने की कोशिश करें. न कि उन्हें पूरी तरह से कंबल या रजाई में ढक दें. इससे उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो सकती है.

किस समय और कैसे करें Blood Sugar Test, जांच करने से पहले क्या करना चाहिए? जानें सबसे सही तरीका

Advertisement

हीटर के सामने न सुलाएं  

कभी भी ये कोशिश न करें कि शिशु को ज्यादा गर्मी पहुंचाने के लिए उसे हीटर के सामने ही सुला दें. ज्यादा गर्मी उसे नुकसान पहुंचा सकती है. हो सकता है इसका असर उसकी नाजुक त्वचा पर दिखाई दे. हीटर को इस तरह से लगाएं कि पूरा कमरा ठंडा होने की जगह सामान्य तापमान पर रहे. न कि उसे सीधे शिशु के सामने ही रख दें. साथ ही कमरे में पानी से भरा एक चौड़ा बर्तन जरूर रखें ताकि हीटर की गर्मी से हवा में ड्रायनेस न बढ़ पाए. 

Advertisement

सोते समय आसपास न रखें मोटे कपड़े

बच्चा जब सो रहा हो तो उसको आसपास मोटे मोटे तकिये या कोई भारी कपड़ा न रखें. ऐसा करने में शिशु के हाथ-पैर इसके नीचे आ सकता है, जिससे उसे असुविधा हो सकती है.  हो सकता है कि बच्चे को इससे सांस लेने में तकलीफ होने लगे.

Advertisement

Exercise For Lose Belly Fat: पेट की लटकती चर्बी का काल हैं ये 5 फैट लॉस एक्सरसाइज, रोजाना अभ्यास कर पाएं स्लिम बॉडी

Advertisement

दूसरे कमरे में न सुलाएं

विदेशों की तरह भारत में कुछ घरों में बच्चों को अपने साथ एक कमरे में न सुलाने का चलन बढ़ रहा है. लेकिन ऐसी गलती न करें. पहली सर्दियों में कम से कम बच्चे को अपने पास ही सुलाएं. उन्हें झूले पर या दूसरे कमरे में सुलाने का फैसला न करें. मां के स्पर्श की गर्माहट तो बच्चे के काम आती ही है. बच्चा पास में होने पर आप उसे आसानी से वॉच कर सकेंगे. सर्दियों में खासतौर से बच्चे को बीच बीच में चैक करने की आदत जरूर डालें. अगर नैपी गीली हो तो उसे तुरंत बदलें, वर्ना गीलेपन से बच्चे को परेशानी हो सकती है.

Weight Loss: अचानक से वजन घटना बंद हो गया है? सेलेब न्यूट्रिशनिस्ट से जानें इसे दूर करने के 3 आसान तरीके

बुखार को न करें नजरअंदाज

बुखार को बिलकुल अनदेखा न करें. लोग अक्सर सर्दी जुकाम के साथ आए बुखार को मौसमी बुखार है, ठीक हो जाएगा मानकर छोड़ देते हैं. शिशु की पहली सर्दी में ये सोच उस पर भारी पड़ सकती है. थोड़ी देर जज करें अगर बच्चे के बुखार में राहत न हो तो डॉक्टर से जल्द से जल्द संपर्क करना ही सबसे बेहतर उपाय है.

What is Thalassaemia? | Causes and Types | मां-बाप की इस कमी से होता है बच्चे को थैलेसीमिया....

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
यूक्रेन ने कजान को ही क्यों बनाया निशाना?