डाइट और एक्सरसाएज को रूटीन फॉलो करने के बाद भी नहीं हो रहा मोटापा कम, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे हैं ये गलती!

मोटापा कम करने के लिए आप क्या-क्या नहीं करते. सुबह-सुबह वर्कआउट करने के साथ डाइट के कड़े नियमों को भी पालन करते हैं, लेकिन वजन है कि टस से मस नहीं हो रहा. तो इसका मतलब है कि आपसे कोई न कोई गलती हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
डाइट और एक्सरसाएज को रूटीन फॉलो करने के बाद भी नहीं हो रहा मोटापा कम
नई दिल्ली:

Weight loss mistakes: मोटापा कम करने के लिए आप क्या-क्या नहीं करते. सुबह पांच बजे उठकर, गर्म पानी पीकर पार्क में घंटों दौड़ लगाते हैं, लेकिन मोटापा है कि कम होने का नाम ही नहीं ले रहा. वर्कआउट के साथ कड़े डाइट नियमों का पालन भी वजन को कम नहीं कर पा रहा. इसके बावजूद पेट की चर्बी घट ही नहीं रही है. क्या आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा, क्या आपकी लाख कोशिशें आपके वजन को कम नहीं कर पा रहीं. क्या आप कोई गलती तो नहीं कर रहे, तो आइये जानते उन आदतों के बारे में जिससे आपका मोटापा कम नहीं हो रहा.

Summer Diet: गर्मियों में कौन सा ड्राई फूट्स खाना चाहिए और कौन सा नहीं, आप भी हैं कंफ्यूज, तो जानिए इसका जवाब

मोटापा कम के दौरान न करें ये गलती | Do not make this mistake during weight loss

डाइट में प्रोटीन का कम होना

कई बार वजन कम करने के चक्कर में हम संतुलित आहार का पालन नहीं करते. आहार में पोषक तत्वों की कमी से भी वजन कम करने में समस्या होती है. प्रोटीन भी इन्हीं में से एक है. प्रोटीन वजन को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, ऐसे में मोटापा कम करने वाले लोगों को अपनी डाइट में प्रोटीन रीच आहार को शामिल करना चाहिए.

Advertisement

कम नींद लेना

मोटापा कम नहीं होने के एक प्रमुख कारणों में से एक है नींद का पूरा नहीं होना. आठ या छह घंटे से कम सोने का असर वजन कम करने की योजना पर पड़ता है. कम नींद होने से चयापचय प्रभावित होता है, शरीर में वसा का जमाव होता है, जिससे वजन कम करने में परेशानी होती है. 

Advertisement

Weight Loss Tips: वजन को करना चाहते हैं कम तो ट्राई करें हाई प्रोटीन और हाई फाइबर वाला यह सलाद, कुछ दिनों में दिखेगा फायदा

Advertisement

तनाव का होना

तनाव हमारे मानसिक ही नहीं शारीरिक हेल्थ को प्रभावित करता है. यह कई बीमारियों के कारण में होता है, मोटापा भी उनमें से एक है. कई लोगों को स्ट्रेस मोटापा होता है, ऐसे में मोटोपा को कम करने के लिए तनाव से दूर रहने की कोशिश करनी चाहिए. 

Advertisement

कम पानी पीना

जैसे ही शरीर में पानी की कमी होती है, शरीर में थकान महसूस होती है, लगता है कि जान ही नहीं है, चक्कर आने लगते हैं. ऐसे में आपको तुरंत एनर्जी की जरूरत होती है और आप जो भी मिलता है उसे खा लेते हैं, इससे वजन बढ़ता है. पानी आपको हाइड्रेडेट रखता है और कुछ समय के लिए आपकी भूख भी मिटाता है.  

Worst Drinks For Summer: गर्मियों में इन 5 पॉपुलर ड्रिंक्स का बिल्कुल नहीं करना चाहिए सेवन, बिगड़ सकती है तबियत

जंक फूड 

अगर आपको जंक फूड या बाहर का खाना बहुत पसंद है तो ये आदतें आपकी वजन कम करने की कोशिशों पर पानी फेर सकते हैं. घर का और संतुलित आहार को खाने की आदत डालें.

कार्डियो नहीं कर रहे

मोटापा कम करने में कार्डियो एक्सरसाइज महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. अगर आपके डेली एक्सरसाइज रूटीन में कार्डियो शामिल नहीं है तो इसका असर आपके वजन करने की योजना पर पड़ता है और सारी कोशिश बेकार हो जाती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: New Delhi विधानसभा क्षेत्र से पहली बार वोट देने को बेताब ये 40 नेत्रहीन वोटर
Topics mentioned in this article