आज के बच्चे मोटे क्यों हो रहे हैं? जानिए 5 बड़े कारण और वजन कम करने के लिए क्या करना चाहिए

Childhood Obesity Causes: बच्चों में बढ़ता मोटापा आज एक बड़ी समस्या बन रहा है. आखिर आज के बच्चे मोटे क्या हो रहे हैं? यहां हमने कुछ कारणों के बारे में बताया है. साथ ही ये भी जानें कि बच्चों में मोटापा कैसे कंट्रोल करें.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Childhood Obesity Causes: बच्चों में मोटापा आगे चलकर बन सकता है बढ़ा खतरा.

Childhood Obesity Causes: आजकल एक आम सवाल हर माता-पिता के मन में है बच्चों का वजन इतनी तेजी से क्यों बढ़ रहा है? पहले जहां बच्चों में कम वजन और कुपोषण की चिंता होती थी, अब मोटापा एक बड़ी समस्या बन गई है. स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर छोटे बच्चों तक, मोटापा उनकी फिजिकल और मेंटल ग्रोथ को प्रभावित कर रहा है. मोटे बच्चे सिर्फ दिखने में भारी नहीं होते, बल्कि उन्हें डायबिटीज़, हार्ट प्रॉब्लम्स, थकान और आत्मविश्वास की कमी जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं. इसलिए यह जानना जरूरी है कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है और हम क्या कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- कम वजन नहीं, अब मोटापा है बच्चों की सबसे बड़ी समस्या, UNICEF का खुलासा, जानें कैसे रोकें Childhood Obesity

बच्चों में मोटापा बढ़ने के 5 बड़े कारण- (5 Reasons for Increasing Obesity in Children)

1. जंक फूड और शुगरी ड्रिंक का ज्यादा सेवन

आजकल बच्चे पिज़्ज़ा, बर्गर, चिप्स, कोल्ड ड्रिंक जैसी चीजें ज्यादा खाते हैं. इनमें कैलोरी तो होती है, लेकिन पोषण बिल्कुल नहीं. इससे शरीर में फैट जमा होता है.

ये भी पढ़ें- सोने से पहले स्किन पर लगाएंगे ये चीज, तो सारी झुर्रियां और झाइयां होने लगेंगी गायब

2. फिजिकल एक्टिविटी की कमी

पहले बच्चे बाहर खेलते थे, दौड़ते थे. अब ज्यादातर समय मोबाइल, टीवी या लैपटॉप पर बिताते हैं. इससे उनकी कैलोरी बर्न नहीं होती और वजन बढ़ता है.

3. नींद की कमी

देर रात तक जागना, सुबह देर से उठना और समय पर खाना न खाना बच्चों की मेटाबॉलिज़्म को बिगाड़ देता है, जिससे मोटापा बढ़ता है. ये एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है.

4. पैरेंट्स की लापरवाही

कई बार माता-पिता बच्चों को खुश करने के लिए हर समय खाने को देते हैं, चाहे उन्हें भूख हो या नहीं. इससे ओवरईटिंग होती है. ये भी मोटापा बढ़ने का एक कारण हो सकता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- बालों के लिए वरदान हैं अलसी के बीज, जड़ों को बनाते हैं मजबूत, बस ऐसे करें इस्तेमाल

5. मानसिक तनाव और इमोशनल ईटिंग

पढ़ाई का दबाव, अकेलापन या सोशल मीडिया का असर बच्चों को तनाव में डालता है. ऐसे में वे खाने को सहारा बना लेते हैं. ये भी बच्चों में मोटापा बढ़ने का एक कारण हो सकता है.

Advertisement

बच्चों का वजन कम करने के लिए क्या करें? (What to do to reduce the Weight of Children?)

हेल्दी डाइट दें: बच्चों को घर का बना पौष्टिक खाना दें जिसमें फल, सब्ज़ियां, दालें और साबुत अनाज हों.
स्क्रीन टाइम कम करें: मोबाइल और टीवी का समय तय करें और उन्हें बाहर खेलने के लिए प्रेरित करें.
फिजिकल एक्टिविटी बढ़ाएं: रोजाना कम से कम 1 घंटा खेल या एक्सरसाइज जरूरी है.
नींद पूरी करवाएं: बच्चों को रोज 8–10 घंटे की नींद दिलवाएं ताकि उनका शरीर ठीक से काम करे.
पॉजिटिव माहौल बनाएं: बच्चों को डांटने की बजाय प्यार से समझाएं और उन्हें हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने के लिए मोटिवेट करें.

बच्चों का मोटापा सिर्फ एक शारीरिक समस्या नहीं है, बल्कि यह उनकी पूरे लाइफ को प्रभावित कर सकता है. समय रहते अगर हम सही कदम उठाएं तो बच्चों को एक हेल्दी, खुशहाल और एक्टिव जीवन मिल सकता है. माता-पिता, स्कूल और समाज को मिलकर इस दिशा में काम करना होगा.

Advertisement

Gurudev Sri Sri Ravi Shankar on NDTV: Stress, Anxiety, से लेकर Relationship, Spirituality तक हर बात

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Bihar में महागठबंधन की Press Conference को लेकर Ashok Gehlot की NDTV से Exclusive बातचीत | Elections