भारत में शंख एयर, अल हिन्द एयर और फ्लाई एक्सप्रेस जैसी नई एयरलाइंस जल्द उड़ान भरने के लिए तैयार हैं. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने इन नई एयरलाइंस को DGCA द्वारा मंजूरी मिलने की जानकारी दी. शंख एयर को पहले ही मंत्रालय से एनओसी मिल चुका है, जबकि अल हिन्द एयर और फ्लाई एक्सप्रेस को यह इस सप्ताह मिला.