Sexual Problem In Women: यौन समस्याओं को लेकर लोग कम बातचीत करते हैं. इसे एक गुप्त विषय माना जाता है, जिसकी वजह से कई लोग यौन रोगों से जूझते रहते हैं, लेकिन इलाज के लिए खुलकर बात नहीं कर पाते. ऐसी ही एक ऐसी ही एक समस्या है वैजिनिस्मस (Vaginismus), जिसमें महिला के जननांगों में सिकुड़न होती है. यह स्थिति किसी भी उम्र की महिला को प्रभावित कर सकती है और इसके कई कारण हो सकते हैं. वैजिनिस्मस (Vaginismus) क्या है, इसके लक्षण और इलाज के बारे में जानने के लिए एनडीटीवी ने सेक्सुअल हेल्थ एक्सपर्ट डॉ निधि झा (Dr. Nidhi Jha) से बात की.
यह भी पढ़ें: सुबह ब्रश करने के बाद खाली पेट एक कली कच्चा लहसुन खाने से क्या होता है? औषधीय फायदे जान आप भी करने लगेंगे सेवन
वैजिनिस्मस क्या होता है? (What Is Vaginismus?)
डॉ निधि झा ने कहा कि अगर आसान भाषा में इसे समझाएं तो अगर आप किसी भी तरह से वजाइना में कोई ऑब्जेक्ट इंसर्ट कर रहे हो. अगर उस प्रोसेस में आपको पेन होता है, तो उसे वेजिनीस्मस (Vaginismus) कहते हैं. यानी अगर वजाइना में कोई भी चीज इंसर्ट करने से दर्द हो रहा है, तो वो वेजिनिस्मस है.
इस स्थिति में, योनिमुख (Vaginal) के मांसपेशियां अपने आप कस जाती हैं, जिससे यौन संबंध बनाना, मेडिकल जांच या टैम्पोन का उपयोग करना कठिन या दर्दनाक हो सकता है.
उन्होंने कहा कि हमारे पास इसके जो सबसे ज्यादा मामले आते हैं वो इनफर्टिलिटी के फॉर्म में आते है. ये इतना सेंसिटिव इश्यू है कि लोग आमतौर पर इसके बारे में बात नहीं करते हैं, लेकिन अब लोग काफी जागरूक होने लगे हैं. अब लोग काफी जल्दी आ जाते हैं और इसके बारे में बताते हैं. कई लोग दर्द की वजह से फर्स्ट नाइट पर सेक्स नहीं कर पाने के बाद भी हमारे पास आते हैं.
यह भी पढ़ें: मायोसाइटिस से जूझ रही हैं सामंथा रुथ प्रभु, क्या होती है ये बीमारी? लक्षण, कारण, इलाज और डाइट के बारे में जानें सबकुछ
वजाइना में कुछ इंसर्ट करने पर दर्द होने के दो कारण हो सकते हैं एक या तो कोई स्ट्रक्चरल अब्नोर्मेलिटी (Structural abnormality) है जिसकी वजह से इंसर्ट नहीं हो पा रहा है या फिर हाइमन बहुत स्टिफ है.
डॉ निधि ने कहा कि केवल 10 से 20 फीसदी मामलों में ही वेजिनिस्मस होता है. ज्यादातर मामलों में वेजिनिस्मस की वजह साइकोलॉजिकल होती है. जैसे किसी की मां ने बताया कि सेक्स के दौरान बहुत दर्द होता है या कहीं और से सुन लिया और ये बात दिमाग में बैठ गई.
वेजिनीस्मस को कैसे पहचानें? (How To Recognize Vaginismus?)
उन्होंने समझाते हुए कहा कि जब पहली बार इंटरकोर्स करते हैं, तो वो पेनफुल हो सकता है. इसके पीछे वजह ये है कि एक तो सही तकनीक नहीं पता होती, अकोमोडेशन करने की उतनी कैपेसिटी नहीं होती या कहें कम होती है. हाइमन भी इसकी एक वजह हो सकता, क्योंकि हाइमन रिजिड होगा तो दर्द हो सकता है. अगर कपल्स के लिए यह एक नया तजुर्बा है तो शुरू के एक दो इंटरकोर्स में दर्द होने को नॉर्मल समझ सकते हैं, लेकिन अगर हर बार-बार इंटरकोर्स करने पर दर्द हो रहा है, तो इसका मतलब है कि यह वेजिनिस्मस है.
यह भी पढ़ें: सिर्फ 7 दिन तक बासी मुंह चबाएं 2 इलायची, अद्भुत फायदे कर देंगे हैरान, हफ्तेभर में दिखने लगेगा असर!
क्या वेजिनीस्मस का इलाज है? (Is Vaginismus Treatable?)
डॉ निधि ने कहा कि वेजिनिस्मस 100 प्रतिशत इलाज है. इसके ठीक न होने की एक ही वजह है कि लोग गायनेकोलॉजिस्ट के पास जाकर इसके बारे में बताते नहीं हैं. लोग सालों साल इस समस्या से जूझते रहते हैं लेकिन डॉक्टर के पास नहीं जाते हैं और फिर इनफर्टिलिटी (Infertility) की समस्या लेकर आते हैं कि हमें शादी के सालों बाद भी बच्चा नहीं हो रहा है. उनसे बात करने पर फिर पता चलता है कि उन्होंने ठीक से संभोग किया ही नहीं है, जिसकी वजह से उन्हें बच्चा नहीं हो रहा है.
अगर कोई भी इस समस्या से जूझ रहा है, तो अपने गायनेकोलॉजिस्ट के पास जाकर उन्हें बताइए, क्योंकि जब तक बताएंगे नहीं इलाज नहीं हो पाएगा.
प्यूबर्टी क्या है और किस उम्र में शुरू होती है? डॉक्टर से जानिए कुछ अनसुनी बातें...
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)